28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

मुलायम बोले मेरे रहते पार्टी में कोई फूट नहीं होगी

mulayam_singh_2016916_13527_16_09_2016लखनऊ। पिछले कई दिनों से यूपी में चला आ रहे सियासी घमासान के बीच पूरे मामले में नया ट्विस्‍ट आया है। शुक्रवार को शिवपाल यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि हम एक परिवार हैं और मेरे रहते पार्टी में कोई फूट नहीं होगी। शिवपाल और अखिलेश के बीच भी कोई विवाद नहीं है।

हर पिता और पुत्र को मुद्दों का सामना करना होता है लेकिन यह गलती लोगों की है जो मीडिया में जाकर बात करते हैं। मीडिया

उन्‍होंने आगे कहा कि यह चुनाव का समय है और हमें एक साथ आकर काम करना होगा। रामगोपाल, अखिलेश और शिवपाल तीनों में कोई झगड़ा नहीं है और सबकुछ ठीक है। अखिलेश, शिवपाल से मिलने उनके घर जाएंगे। उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अख‍िलेश उनकी बात नहीं टाल सकते।

इस दौरान उन्‍होंने कैबिनेट से निकाले गए गायत्री प्रजापति को पार्टी से निकाले जाने की खबरों पर भी अपनी बात रखी और कहा कि अगर ऐसा होता तो प्रजापति मेरे पीछे नहीं खड़े होते। कोई उन्‍हें पार्टी से निकालने का निर्णय लेता है तो मैं उस फैसले को पलट दूंगा। उनके यह कहने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रजापति की कैबिनेट में भी वापसी हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा है कि झगड़ा मेरी वजह से नहीं बल्कि झगड़ा उस कुर्सी को लेकर है जिस कुर्सी पर मैं बैठा हूं। लेकिन पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है। जो निर्णय हुए उनमें से कुछ मेरे और कुछ नेताजी के थे।

अखिलेश ने कहा कि मैंने और नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने तय किया है कि जो लोग बीच में गड़बड़ कर रहे हैं उन्हें हटा देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति एक (अमर सिंह) भी हो सकता है। मैं अाज शिवपाल से मिलने जाऊंगा।

इससे पहले गुरुवार देर रात शुरू हुए नए घमासान के बाद शुक्रवार सुबह शिवपाल यादव अपने बड़े भाई और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे। काफी देर चली मुलाकात के बाद शिवपाल मुलायम सिंह के घर से रवाना हो गए और अब खबर आई है कि मुलायम सिंह यादव ने भी उनका इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया। हालांकि, अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि मुलाकात के दौरान और क्‍या बातें हुईं।

इससे पहले शिवपाल अपने घर के बाहर डटे समर्थकों से मिलने आए और कहा कि वो जाकर नेताजी से मिलें। शिवपाल ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी आ संदेश हमारे लिए आदेश है। हम पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। आपसे निवेदन है कि आप पार्टी ऑफिस जाएं जहां नेताजी आने वाले हैं। इसके बाद वो खुद भी वहां से रवाना हो गए।

पूरे घटनाक्रम के पहले गुरुवार देर रात पिछले चार दिनों से छिड़ा गृहयुद्ध और ज्यादा भड़क गया। शिवपाल सिंह यादव ने दिल्ली से लखनऊ पहुंचे पार्टी प्रमुख बड़े भाई मुलायम सिंह और अपने खिलाफ मोर्चाबंद भतीजे मुख्यमंत्री अखिलेश से मुलाकात की।

मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने उनका इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया है। इस बीच खबर है कि शिवपाल के अलावा उनके बेटे आदित्‍य ने प्रादेशिक को-ऑपरेटिव फेडरेशन से और उनकी पत्‍नी सरला देवी ने भी सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है।

शिवपाल के इस्‍तीफ के बाद देर रात लखनऊ की राजनीति गर्म हो गई और करीब 12 विधायक शिवपाल के घर पहुंचे वहीं बड़ी संख्‍या में उनके समर्थक भी उनके घर के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लगे। भीड़ को देखकर शिवपाल भी घर से बाहर आए और उनसे मुलाकात की।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें