नयी दिल्ली-एजेंसी। जेट एयरवेज का एक यात्री विमान आज सुबह गोवा स्थित नौसेना के हंसा हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय फिसल गया जिससे 12 यात्री घायल हो गये। जेट एयरवेज के अधिकारियों के अनुसार गोवा से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या 2374 ने सुबह पांच बजकर चार मिनट पर हंसा हवाई अड्डे से उड़ान भरी लेकिन विमान रनवे पर फिसलकर घूम गया।
इस विमान में 154 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया लेकिन 12 यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि विमान अब भी रनवे पर ही खड़ा है तथा इसे हटाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी है।