28 C
Lucknow
Sunday, November 24, 2024

कैलेंडर को लेकर मोदी पर बरसे राहुल

rahul-gandhi-rss_201691_153215_01_09_2016

नई दिल्ली,एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा साल 2017 के अपने कैलेंडर और टेबल डायरी से महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘मंगलयान प्रभाव’। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि मोदी खादी ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं, जैसा उन्होंने भारत के मंगलयान के मंगल ग्रह पर उतरने के बाद कथित तौर पर किया था। खादी का विचार राष्ट्रपिता के हृदय के बेहद करीब था।

जब भारत अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर अपने मंगलयान अंतरिक्षयान को उतारने वाला दुनिया का पहला देश बना था, तब राहुल ने आरोप लगाया था कि मोदी ने उसका श्रेय लेने का प्रयास किया,जबकि महत्वाकांक्षी परियोजना का सारा काम उनके पूर्ववर्ती मनमोहनसिंह के द्वारा शुरू किया गया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें