लखनऊ,शैलेन्द्र कुमार। पिछले दिनों संसद में आक्रामक अंदाज में नजर आने वाले पीएम मोदी ने शुक्रवार फिर अपने उसी अंदाज में कांग्रेस समेत विरोधी पार्टियों पर बरसे। नोटबंदी के बाद से विरोधियों के निशाने पर चल रहे मोदी ने विरोधियों को चेतावनी देने के अंदाज में कहा कि जुबान संभाल कर रखें, नहीं तो सबकी जन्मकुंडली मेरे पास। सबके चिट्ठे खोल दूंगा।
उत्तराखंड आपदा के वक्त राहत देने के नाम पर खुद को शाबासी दे रही कांग्रेस पर बिना नाम लिए पलटवार करते हुए मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा-“उत्तराखंड में जब आपदा आई थी तो कांग्रेस के नेता विदेश में मौज कर रहे थे। देश इस बात को भूल नहीं सकता।” मोदी के राज्यसभा में रेनकोट वाले बयान के बाद सियासी बवाल मचा है और कांग्रेस ने कड़े तेवर अपनाये हुए हैं। धर्मनगरी हरिद्वार के ऋषिकेश मैदान में बीजेपी की चुनावी रैली में भारी भीड़ से गदगद हुए मोदी ने नोटबंदी के साथ ही रेनकोट वाले बयान पर विरोधियों के हमलों का जवाब हमले से ही दिया। उन्होंने कहा कि-“वह मर्यादा में रहने वाले हैं, जबकि कांग्रेस के लोग मर्यादा और विवेक छोड़ गलत-सलत बातें कर रहे हैं।
नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि-भ्रष्टाचारियों का सारा काला कारोबार कागजों में दर्ज हो चुका है। ऐसे लोगों की नींद उड़ी हुई है। 70 साल तक देश से लूटा गया धन अब गरीबों को लौटाना है। करीब 48 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने हरिद्वार के साथ ही पूरे उत्तराखंड के सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश की। पीएम मोदी बीजेपी के तरकश में रखे रखे युवाओं, महिलाओं, सैनिकों, पूर्व सैनिकों, किसानों ,गरीबों समेत भ्रस्टाचार, विकास, रोजगार और वन रैंक वन पेंशन जैसे मुद्दों को धार देते नजर आये।