28 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

​बीजेपी सांसद ‘साक्षी महाराज’ के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा-मंत्री रामबिलास शर्मा व बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों पर डेरे के समर्थन में बयान देने के आरोप लगे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले साक्षी महाराज ने राम रहीम का बचाव किया था।

उन्होंने बताया था कि कोर्ट करोड़ों भक्तों की बात नहीं सुन रहा है, सिर्फ एक शिकायतकर्ता की बात सुन रहा है। उन्होंने ये भी बताया था कि कोर्ट ने सीधे-सादे राम रहीम को बुला लिया, नुकसान के लिए कोर्ट भी जिम्मेवार है।

राम रहीम पर फैसला आने से पहले रामविलास ने उनका समर्थन किया था। कुछ दिन पहले ही वे डेरा सच्चा सौदा के आश्रम गए थे अौर अपना समर्थन देते हुए आश्रम को 51 लाख रुपए का चेक देकर आए थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें