वाहन चोरी के जनपद स्तरीय गिरोह का हुआ भण्डा फोड़ ,दो चोर आये पुलिस पकड़ में,7 चोरी की बाइकें हुई बरामद……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:- जिले में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर पुलिस द्वारा इनपर अंकुश लगाने और अपराधियों की धर पकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले की स्वाट टीम और एस एस टी टीम व दरगाह थाने की पुलिस के संयुक्त सहयोग से मल्हीपुर रोड पर नाके बन्दी कर जनपद स्तरीय वाहन चोरों के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने अपनी एक प्रेस वार्ता में दी है।गिरफ्तार किये गये इन वाहन चोरों को जेल रवाना कर दिया गया है जबकि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।