मीटिंग में नहीं गए बुलाये चाचा शिवपाल यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेंश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। सपा के नवनिर्वाचित 111 विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय लखनऊ में हई। इस बैठक में अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता विपक्ष चुना गया।
विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव हो नहीं बुलाया। दो दिन से उम्मीद लगाकर लखनऊ में डेरा डाले शिवपाल यादव को विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया है। जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव के तेवर बेहद तीखे हो गए हैं।
शिवपाल यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन किया गया था लेकिन उन्हें कोई फोन नहीं आया। शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली की विधायक दल की बैठक होनी है तो वह लखनऊ में ही दो दिन से रुके हुए थे। उन्हें उम्मीद थी कि बैठक में बुलाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि उनका अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने अभी पत्ते खोलने से इनकार किया और कहा कि समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद ही वह कोई फैसला करेंगे। अभी तो हम इटावा जा रहे है।
बता दें कि शिवपाल यादव को सपा के चुनाव चिह्न पर ही जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ाया गया था। विपक्ष में बैठने का जनादेश मिलने के बाद यह भी अटकलें थीं कि शिवपाल यादव को विपक्ष का नेता भी बनाया जा सकता है। हालांकि, अखिलेश यादव ने सांसदी से इस्तीफा देकर विधानसभा में रहने का फैसला किया है।