28 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

CM योगी ने मकर संक्रांति पर दलित के घर खाई खिचड़ी, 40 साल पुरानी परंपरा का किया निर्वहन 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मची सियासी हलचल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर गोरखपुर में दलित परिवार के साथ भोजन किया। 40 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता अमृत लाल के घर सीएम योगी की जमीन पर बैठकर खिचड़ी खाते हुए तस्वीर आई है।

सीएम योगी आज दोपहर गोरखपुर के मानबेला के पीरू शहीद मुहल्ले में दलित अमृत लाल भारती के घर पर पहुंचे। उन्होंने अमृत लाल से उनका हाल पूंछा और खिचड़ी खाकर गोरखनाथ मंदिर की पुरानी परंपरा का निर्वहन किया।
मानबेला में मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद नगर निगम के कर्मचारी पीरू शहीद दलित बस्ती को चमकाने में जुटे हुए थे।

सीएम योगी के आगमन को लेकर मुहल्ले के लोगों में उत्साह का ठिकाना न रहा। लोग अपने घर की छतों पर चढ़कर मुख्यमंत्री को देखने के लिए उतावले नजर आए। सीएम योगी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दलित अमृत लाल के घर पहुंचे। कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होने के कारण अमृत लाल के घर पर खिचड़ी, दही, सब्जी, पापड़ बना हुआ था।
सीएम योगी ने दलित के घर खिचड़ी खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

बता दें दलित के घर खिचड़ी खाने की परंपरा करीब 40 वर्ष पुरानी है। मुख्यमंत्री पूर्व में भी इस परंपरा का निर्वहन करते रहे हैं। उनसे पूर्व में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ इस परंपरा का निर्वहन करते रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें