लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं राज्य में कोविड-19 के साथ ओमीक्रोन के मामले बढ़ने लगे है। जिसके बाद लोगों के चेहरे पर चिंता दिखाई देने लगी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 992 नए मरीज सामने आ गए हैं। इस दौरान 77 कोरोना रोगी डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,173 हो गई है। वहीं सोमवार को कोविड के 572 मामले आए थे।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 1,66,033 सैंपल की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 9,36,00,940 सैंपल की जांच की गई है। वहीं मंगलवार को प्रदेश में ओमीक्रोन के 23 केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8 लखनऊ में हैं। इसके अलावा ओमिक्रोन के मेरठ में 5, गाजियाबाद में 3, मुरादाबाद, कानपुर, और आगरा में 2-2, वहीं महाराजगंज में एक मामला दर्ज किया गया है।
प्रदेश में कोविड-19 की बात करें तो मंगलवार गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 174 मामले मिले थे। वहीं लखनऊ में 150, गौतमबुद्ध नगर में 165, मेरठ में 102, आगरा में 24, वाराणसी में 32, मुरादाबाद में 38, प्रयागराज में 37, कानपुर नगर में 35, संभव, बाराबंकी और मथुरा में 13-13, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में 15-15, बरेली में 14, अलीगढ़ में 12, गोरखपुर में 11, महराजगंज में दो, बुलंदशहर में नौ, अयोध्या में छह, अमरोहा में छह, शाहजहांपुर में तीन, बागपत में छह, देवरिया में आठ, हापुड़ में छह, आजमगढ़ में चार, औरैया में सात, बस्ती में छह, चंदौली में दो, फिरोजाबाद में छह, शामली में दो, बिजनौर में चार, रायबरेली में चार, हरदोई में दो, मिर्जापुर में तीन, गोंडा में दो, लखीमपुर खीरी में चार, सुल्तानपुर में छह, कौशांबी में तीन, सीतापुर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, जौनपुर में दो मरीज मिले हैं।
सीएम योगी ने गुरुवार से रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा कक्षा 10वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित करने, जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किए जाने को भी कहा है।
उन्होंने टीम 9 के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल- रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। साथ ही निगरानी समिति और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को पूरी तरह सक्रिय किया जाए। गांवों में प्रधान के नेतृत्व में और शहरी वार्डो में पार्षदों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहें। घर-घर संपर्क कर बिना टीकाकरण वाले लोगों को चिन्हित किया जाए। उनकी सूची जिला प्रशासन को दी जाए।