28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

सीएम योगी ने कहा, सपा का नारा सबका साथ पर सैफई खानदान का विकास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है और पांचवे चरण के लिए कल वोट डाले जाएगे। लेकिन नेताओं को एक दूसरे पर जुबानी हमला जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अंबेडकर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के रामदेव जनता इंटर कालेज में भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि हमारा बुलडोजर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराता है और गुंडों व माफिया को रौंदता भी है।

सीएम योगी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति और संतप्ति से दूर रहना चाहिए, लेकिन ये जो कथित समाजवादी है, इनका नारा है सबका साथ पर सैफई खानदान का विकास। उन्होंने अपने शासनकाल में सिर्फ अराजकता ही फैलाई है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले दंगा कराकर राह चलते हुए लोगों और व्यापारियों से फिरौती और लूटपाट कराते थे, उनके राह चलते हुए गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे, आज वे हनुमान की गदा रखकर घूमने लग गए हैं।

सीएम ने कहा कि माताओं व बहनों को उज्जवला योजना के तहत होली-दीवाली में मुफ्त रसोई गैस दी जाएगी। 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को रोडवेज बसों में निश्शुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि निषाद पार्टी के प्रत्याशी अवधेश के चुनाव चिन्ह भोजन भरी थाली पर वोट देकर जिताएं। क्योंकि भगवान राम और निषादराज में मैत्री आज से नहीं बल्कि त्रेता युग से है। इसलिए सभी एकजुट हो जाएं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें