28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे बाबर की हत्या मामले में सीएम योगी सख्त, जांच के दिए आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी बना रहे कुशीनगर के बाबर की पिटाई से रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गए है। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हो गए है। उन्होंने बाबर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करने के साथ ही परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस प्रकरण की शीघ्र ही जांच का आदेश दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जांच निष्पक्ष हो और किसी भी दोषी के साथ जरा सी भी ढिलाई ना की जाए। बाबर की कुशीनगर में 20 मार्च को पीटाई कर दी गई है। जिसके बाद लखनऊ में रविवार रात मौत हो गई। मुख्यमंत्री सीएम ने कहा कि महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बाबर की पिटाई का प्रकरण बेहद ही निंदनीय है। बाबर की पिटाई से मौत पर गहरा शोक व्यक्त करने के साथ मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई।

उन्होंने कुशीनगर के एसपी को इस प्रकरण की तत्काल तथा निष्पक्ष जांच के लिए निर्देश दिया है। इसके साथ ही शासन तथा पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को जांच पर नजर रखने का निर्देश दिया है। बाबर कुशीनगर के कठघरही गांव के निवासी था।

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर में 20 मार्च को मुस्लिम युवक बाबर की भाजपा का प्रचार करने और भाजपा की सरकार बनने पर मिठाई बांटने को लेकर पिटाई कर दी गई। पिटाई के बाद बाबर को छत से फेंका गया। इसके बाद उनको परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें