नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से रफ्तार पकड़े हुए है। इसके साथ ही तीसरी लहर आने से संकेत दिखाई पड़ने लगे हैं। इस संक्रमण में अब नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री और राजनेता चपेट में आने लगे है। कंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्हें गाजियाबाद के यशोदा हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पाॅजिटिव आए है। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर दिया है। वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के घर एक सदस्य व एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए है। इतना की नहीं अभिनेत्री एकता कपूर सहित कई और अभिनेता संक्रमित पाए गए है।
सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपने आपको घर के अंदर क्वारंटीन कर लिया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट हो जाएं और अपनी जांच करवा लें। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में रैली की थी। इसके अलावा उन्होंने 2 जनवरी को लखनऊ एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। सीएम केजरीवाल 1 जनवरी को अमृतसर में राम तीरथ मंदिर में दर्शन करने पंहुचे थे। वह 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला शहर में एक शांति-मार्च में शामिल हुये थे। इतना ही नहीं 30 दिसंबर को केजरीवाल ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों को लेकर एक विजय यात्रा निकाली थी। इसमें उनके साथ पंजाब के सभी बड़े नेता और जीते हुये पार्षद शामिल हुए थे।
I have tested positive for Covid. Mild symptoms. Have isolated myself at home. Those who came in touch wid me in last few days, kindly isolate urself and get urself tested
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी कल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगा।
A member of my family and one of my staff have tested positive for COVID-19 yesterday.
I have tested negative today however the doctor has advised that I remain isolated and test again after a few days.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2022
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि परसों (2 जनवरी) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था। टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं। सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था। कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।
परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था।हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था..टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ..
सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही isolate कर लिया था.
कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें ?— Manoj Tiwari ?? (@ManojTiwariMP) January 4, 2022
बता दें कि भारत में आज 37,379 नए कोरोना के मामले सामने आए है जबकि 124 लोगों की जान चली गई। इसके बाद देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3,49,60,261 हो गए हैं। वहीं कोविड महामारी के चलते 4,82,014 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।