नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कल के अपेक्षा आज कोविड के नए केसों व मौतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,466 नए मामले आए है। इस दौरान 11,961 कोरोना रोगियों की रिकवरी हुईं है और 460 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। जिसमें केरल के अकेले 6,409 मामले और 47 मौतें शामिल हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
????? ?????https://t.co/7T9mIYgCXp pic.twitter.com/C5ILwcLtX4
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 10, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आए नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब कुल 3,43,88,579 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,37,87,047 लोगों को रिकवरी हो चुकी है। वहीं देश में अभी भी कोरोना वायरस के 1,39,683 मामले सक्रिय है और अब तक 4,61,849 लोगों की कोविड-19 के मृत्यु हो चुकी है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2Figh pic.twitter.com/BpWrjUzeAH
— ICMR (@ICMRDELHI) November 10, 2021
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में अब तक कुल 1,09,63,59,208 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 12,78,728 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 61,85,02,659 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।