लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अब तक लोअर पीसीएस-2019 का अंतिम परिणाम जारी न होने से नाराज के अभ्यर्थियों ने गोमती नगर स्थित आयोग के कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। धरने का नेतृत्व ज्ञानेंद्र शुक्ला ने किया।
ज्ञानेंद्र शुक्ला ने बताया कि धरने के पश्चात अभर्थियो की आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की वार्ता हुई, जिसमें सचिव ने लोअर पीसीएस 2019 का अंतिम परिणाम पर ANM भर्ती के बाद कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है। अंतिम परिणाम 31 अगस्त तक जारी करने की संभावना बताई है। अभर्थियो का आरोप है कि जनवरी 2019 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन अब तक पूरी नहीं की जा सकी है।