28 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

अवध में विराजे रामलला- PM ने की प्राण प्रतिष्ठा- अब आप भी कर ले दर्शन।

 

राज्यपाल आनंदी पटेल की मौजूदगी के बीच की गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा के साक्षात दर्शन हो गए हैं।

 
अयोध्या-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के अयोध्या राम की नगरी अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एवं राज्यपाल आनंदी पटेल की मौजूदगी के बीच की गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा के साक्षात दर्शन हो गए हैं।

तकरीबन 84 सेकंड तक चली प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के बाद रामलला की आंखों से पट्टी खोल दी गई है। कमल का फूल लेकर और पीतांबर वस्त्र धारण कर प्रधानमंत्री ने ही रामलला की आंखों से पीली पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया। पीतांबर रंग से सुशोभित रामलला अपने हाथों में धनुष भंग धारण किए हुए हैं। इससे पहले समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से हुई सवेरे 10:00 बजे से 18 राज्यों के 50 वाद्य यंत्र बजना आरंभ हो गए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करने के बाद कुबेर तिल जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें