28 C
Lucknow
Thursday, May 29, 2025

IND vs NZ 1st Test: भारतीय टीम पहली पारी में 345 रनों पर ढेर, कीवी बल्लेबाज क्रीज पर

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए ऑलआउट हो गई हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर का शतक, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक शामिल हैं। वहीं मयंक अग्रवाल ने 13 रन, पुजारा ने 26 रन, कप्तान रहाणे ने 35 रन और आर अश्विन ने 38 रनों का योगदान दिया। उमेश यादव 10 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में 157 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। वहीं काइल जैमीसन और एजाज पटेल को क्रमशः तीन व दो विकेट मिले। न्यूजीलैंड की तरफ से टीम ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी जारी है। टाम लाथम और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिला। विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में आराम दिए जाने के कारण उनको टेस्ट टीम में चुना गया था। हालांकि, उस समय उनका खेलना तय नहीं था, क्योंकि शुभमन गिल से मध्य क्रम में बल्लेबाजी कराए जाने का विचार था, लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है। ऐसे में शुभमन गिल अपने परंपरागत ओपनिंग स्लाट पर चले गए।

टीमेंः भारत की प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन और विलियम सोमरविले।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें