28 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

IND vs WI 1st T20 : भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर 6 विकेट के दर्ज की जीत

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम खेला गया। जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। टीम इंडिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। 7.3 ओवर में दोनों ने 64 रन जोड़े। पहला झटका रोहित शर्मा के तौर पर लगा। वह 19 गेंदों पर 40 रन बनाकर रस्टन चेज की गेंद पर आउट हुए। दूसरा झटका ईशान किशन के तौर पर लगा। चेज ने उन्हें 35 रन पर आउट किया। इसके अगले ही ओवर में विराट कोहली को 17 रन पर फैबियन एलन ने पवेलियन भेज दिया।

रिषभ पंत को आठ रन पर शेल्डन काटरेल ने आउट किया। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम को जीत कर पहंुचाया। सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वेंकेटेश अय्यर ने छक्का जड़कर भारतीय टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रस्टन चेज को दो विकेट मिले। इसके अलावा फैबियन एलन औ शेल्डन काटरेल को एक-एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा गया। भुवनेश्वर कुमार ने ब्रेंडन किंग को 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। वहीं टीम को दूसरा झटका काइल मेयर्स के तौर पर लगा। वह 31 रन बनाकर यजुवेंद्रा चहल की गेंद पर पवेलियन लौटे। तीसरा झटका रस्टन चेज के तौर लगा। रवि बिश्नोई ने उन्हें 4 रन पर पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद टीम को चैथा झटका लगा। रवि बिश्नोई ने रोवमैन पावेल को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। अकील होसेन को पांच रन पर आउट करके विंडीज को दीपक चाहर ने पांचवां झटका दिया।

निकोलस पूरन को 61 रन पर आउट करके विंडीज को हर्षल पटेल ने छठा झटका दिया। ओडियन स्मिथ 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल ने उन्हें आउट किया। कीरोन पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे। रवि बिश्नोई ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट झटककर अपनी छाप छोड़ी। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी दो विकेट चटकाए, लेकिन महंगे साबित हुए। भारतीय टीम में वापसी करने वाले तेज भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा सिंह चहल और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट झटका। रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ दाॅ मैच चुना गया।

टीमेंः भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्रा सिंह चहल।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन और शेल्डन काटरेल।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें