नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 33वां मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को 135 रनों का लक्ष्य मिला।
Pacing to the top, ft. DC's Rabada & Nortje
Mutual admiration between @DelhiCapitals's South African pace duo as they set up #DC's 8-wicket convincing win. On the mic with @AnrichNortje02 and @KagisoRabada25 – by @NishadPaiVaidya
WATCH ? https://t.co/7qksWEdNAO #VIVOIPL pic.twitter.com/Mt0o9iqjGq
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर डेविड वार्नर, एनरिच नार्खिया की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रिद्धिमान साहा के तौर पर टीम को दूसरा झटका लगा। वह 18 रन बनाकर कगिसो रबादा की गेंद पर आउट हुए। केन विलियमसन को 18 रन पर आउट करके अक्षर ने हैदराबाद को तीसरा झटका दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी इन झटकों से उभरी भी नही थी कि मनीष पांडे को 17 रन पर आउट करके रबादा ने हैदराबाद को चौथा झटका दिया। केदार जाधव को नार्खिया ने तीन रन पर आउट किया। जेसन होल्डर को अक्षर ने 10 रन पर आउट किया। अब्दुल शमद 28 रन बनाकर रबादा की गेंद पर आउट हुए। राशिद खान 22 रन बनाकर रन आउट हुए। संदीप शर्मा डक पर रन आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार पांच रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कगिसो रबादा को तीन विकेट मिले। जबकि एनरिच नार्खिया और अक्षर पटेल को दो-दोे विकेट मिले।
READ: Bowlers shared the spoils while @ShreyasIyer15, @SDhawan25 & captain @RishabhPant17 contributed with the bat as @DelhiCapitals beat #SRH. ? ? #VIVOIPL #DCvSRH
Here's the Match Report ?https://t.co/FRdliC4iiS
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने उरते दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शा और शिखर धवन ने शाानदार शुरूआत की। लेकिन पृथ्वी शा ज्यादा देर तक टिक नहीे सके और खलील अहमद ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। वह 11 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद शिखर धवन, राशिद खान की गेंद पर अब्दुल समद को कैच दे बैठे। उन्होंने 37 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद पर 2 चौके और इतने ही छ्क्के की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। वहीं रिषभ पंत ने 21 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 139 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए खलील अहमद और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे करते हुए अंक तालिका में 14 अंक लेकर टाप पर पहुंच गई।
टीमेंः सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, कगिसो रबादा, आवेश शान, अक्षर पटेल, आर अश्विन, और एनरिच नार्खिया।