एजेंसी | आज दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे. अपने इस यात्रा की शुरुआत वो तेलंगाना से करेंगे. वह वांरगल को 6100 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसके अलावा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पीएम मोदी की आगवानी नहीं करेंगे.
पीएम मोदी इस सात महीने में तीसरी बार तेलंगाना की यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी जनवरी और अप्रैल में तेलंगाना के दौरे पर गए थे. वारंगल के रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं वारंगल के लिए रवाना हो रहा है. यहां हम 6100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. इसमें सड़क से लेकर रेलवे तक के कार्य शामिल हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि 6100 करोड़ की सौगात से तेलंगाना के लोगों को बहुत फायदा होगा. प्रेस रिलीज के मुताबिक, पीएम मोदी 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला भी रखेंगे इससे स्थानीय रोजगार सृजन में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए 3500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
वहीं, प्रधानमंत्री राजस्थान में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह बीकानेर के नौरंगदेसर में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे.