नई दिल्ली- एजेंसी। चुनाव आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। उत्तर प्रदेश में सात, मणिपुर में दो जबकि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों के तहत 11, 15, 19, 23 27 फरवरी, 4 और आठ मार्च को चुनाव होगा। उत्तराखंड में 15 फरवरी, पंजाब में चार फरवरी, मणिपुर में चार व आठ मार्च और गोवा में चार फरवरी को चुनाव होगा।
वहीं पांच राज्यों के चुनाव का एलान 11 मार्च को होगा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल चुनाव नतीजे न सिर्फ चुनावी राज्यों बल्कि सीधे सीधे केंद्र की राजनीति पर असर डालेंगे। नतीजे ही तय करेंगे कि इसी साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपानीत राजग अपना मनपसंद राष्ट्रपति बना पाएगा या नहीं।
.मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि गोवा, मणिपुर और पंजाब का विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च, 2017 को खत्म हो रहा है, जबकि उत्तरखंड में 26 मार्च तो उत्तर प्रदेश का कार्यकाल 27 मई को खत्म हो रहा है। पांच राज्यों के चुनावी संग्राम में 16 करोड़ मतदाता राजनीतिक पार्टियों का भविष्य तय करेंगे। उत्तर प्रदेश में 13,85,17026, उत्तराखंड में 73,81000 और पंजाब में 19214236 मतदाता हैं