28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

यूपी विधानसभा चुनाव: अंतिम दो चरणो के लिए दिग्गजों में झोकी ताकत

मुख्यमंत्री ने कहा सपा की संवेदना आतंकवादियों के प्रति

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों के लिए मतदान होना अभी बाकी है। जिसके लिए दिग्गजों ने ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम मोदी महाराजगंज और बलिया में विशाल रैली करेंगे। पीएम दोपहर में बलिया पहुंचेंगे।

महाराजगंज जिले की सभी विधानसभाओं और कुशीनगर की रामकोला विधानसभा की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर व देवरिया के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदना किसानों, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और नौजवानों के प्रति है लेकिन समाजवादी पार्टी की संवेदना किसके प्रति है? आतंकवादियों के प्रति। बेईमानी और भ्रष्टाचार इनका संस्कार रहा है।

सीएम योगी ने देवरिया में कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद मैं कह सकता हूं कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है। छठे और सातवें चरण में हम छक्का मारने के लिए आए हैं जिससे हम 300 पार के लक्ष्य को फिर से प्राप्त कर सके।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें