28 C
Lucknow
Tuesday, March 11, 2025

ईवीएम में गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी: अहमद हसन

वाराणसी। पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन ने बुधवार को वाराणसी में बीजेपी पर निशाना साधा। कहा, ‘बीजेपी का ईमानदारी से दूर-दूर तक सरोकार नहीं है। ईवीएम में गड़बड़ी कर निकाय चुनाव जीतना चाहती है।’

चुनावी दौरे पर वाराणसी पहुंचे अहमद हसन मीडिया के सामने आए। निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान कानपुर, आगरा और मेरठ में गड़बड़ी के सवाल पर कहा, ‘समाजवादी पार्टी समेत समूचा विपक्ष इस मुद्दे पर एक है कि ईवीएम के जरिए मतदान में धांधली हो रही है, लेकिन चुनाव आयोग अपनी बात पर अड़ा है। दरअसल, बीजेपी ने देश की सभी स्वायत्तशासी संवैधानिक संस्थाओं तक पर कब्जा कर रखा है। यह देश के सामने बड़ा संकट है।’

संसद के शीत सत्र में तीन तलाक पर कानून बनाने के केंद्र सरकार के प्रयास पर अहमद हसन ने कहा, ‘कानून बनाने से किसी ने कभी रोका नहीं था। कानून बनाएं, लेकिन यह शिगूफा गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान छोड़ने का क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि भूख, गरीबी, सेहत-शिक्षा, किसानऔर किसानी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी हिंदू-मुस्लिम का मसला उठाती रहती है। झूठ व फरेब ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें