
एजाज अली ब्यूरो चीफ न्यूज़ वन इंडिया बहराइच
सैफअली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट
* दिनांक 15-06-2021 को बहराइच नगर कोतवाली के अंतर्गत बड़ीहाठ मोहल्ले के एक घर से दुर्गन्ध आने पर मोहल्ले वालो ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अन्दर चारपाई पर अब्दुल अलीम उम्र (26) पुत्र मोहम्मद अली की लाश सड़ी-गली अवस्था मे मिली जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई
* घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी निखिल श्रीवास्तव व चौकी इंचार्ज सिविल लाइन जितेंद्र सिंह व उनकी पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया

* मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है !
* लगभग ढाई साल पहले युवक की शादी हुई थी पति और पत्नी के बीच में अनबन चल रही थी जिसके कारण से पत्नी ईद से अपने मायके में ही रह रही थी !
* बहराइच के मोहल्ला बड़ीहॉट का है मामला !
