नानपारा बहराइच – (नसीम अहमद),NOI।
कोतवाली नानपारा में गन्ने से लदी खड़ी ट्रक्टर में कुछ बच्चो ने गन्ना खीचने की कोशिस की और ट्रक्टर पर गन्ना ज़्यादा होने के कारण ट्रक्टर पीछे की ओर जा गिरा जिससे गन्ना खीच रहे बच्चे उसी के नीचे दब गए बच्चो की चीख पुकार सुन कर स्थानीय लोग दौड़ पड़े पब्लिक की सूझ बूझ से और प्रशासन की मदद से दोनों बच्चों को सही साठ निकाला गया ।
जिससे नगर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।