28 C
Lucknow
Tuesday, March 11, 2025

बेख़ौफ़ चोरो ने बीती रात को भी छह लाख का माल किया पार

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, मनीष मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा बेख़ौफ़ चोरो ने बीती रात्रि नगदी,जेवरात और मेंथा ऑयल सहित करीब 6 लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। क्षेत्र अंतर्गत बढ़ रही चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है।बेख़ौफ़ चोर आये दिन बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे है। अब तक हुई लगभग आधा दर्जन से अधिक चोरियों में से किसी का भी खुलासा न होने से लोग दहशत में है।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरुवा निवासी इंद्रजीत पुत्र नान्हू मौर्य भीषण गर्मी के कारण सभी परिवारीजनो सहित घर की छत पर सो रहे थे। गृहस्वामी के अनुसार बीती रात्रि 1 बजे के बाद अज्ञात चोर उनके घर में घुसे,और घर के बरामदे में रखी सभी कमरों के ताले की चाभी से कमरे खोलकर उसमे रखी आलमारी और बक्से के ताले और लॉकर तोड़ कर डेढ़ लाख रूपये नगद, एक कुंतल मेंथा तेल, सोने व् चांदी के लगभग 3 लाख के जेवरात सहित कीमती कपडे आदि करीब 6 लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर ले गए। पीड़ित इंद्रजीत ने बताया कि बीती रात्रि करीब 9 बजे अचानक केवल हमारे घर की विधुत लाइन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काट दी गई, हम लोग रात्रि में इसे जुड़वाने का प्रयास किया,किन्तु लाइनमैन और पावर हाउस कर्मचारियों की लापरवाही से रात्रि भर अँधेरे में रहने को विवश थे। थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा ओपी रॉय के अनुसार 12 अप्रैल को भगौतीपुर में ,भागीपुर में 31 मई ,जयरामपुर में 26 फरवरी को व् रामपुर मथुरा में थाने से 200 मीटर की दुरी पर 31 मई काफी बड़ी चोरियां हो चुकी है।जिसमे से केवल जयरामपुर की चोरी का पुलिस के कथनानुसार खुलासा हुआ है।शेष बड़ी चोरियों के अपराधी पुलिस से बहुत दूर है। यह पांचवी बड़ी चोरी होने से अब लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है,तो वही दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली पर भी उंगलियां भी उठ रही है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश रॉय ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शीघ्र खुलासे की कोशिश की जा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें