28 C
Lucknow
Sunday, November 24, 2024

नागपुर से पुणे जा रही बस में आग लगने से 26 यात्री की मौत, 7 लोग झुलसे

एजेंसी | नागपुर से पुणे जा रही बस में बुलढाणा के पास आग लग गई. बस में आग लगने की वजह टायर फटने को बताया जा रहा है. समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर हुए इसव भीषण सड़क हादसे में 26 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, 7 लोग झुलस गए. झुलसे सभी लोगों को नजदीकी अल्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बस में 32 यात्री सवार थे.

बुलढाणा एसपी SP सुनील कडासने ने इस भीषण सड़क हादसे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सुबह 1:35 पर नागपुर से पुणे जा रही एक निजी बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण ये हादसा हुआ. बस चालक का कहना है कि टायर फटने के कारण नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फूटा और आग लग गई. इस हादसे में मरने वालों में 3 बच्चे और अन्य वयस्क हैं. हम शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई कर रहे हैं. घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

वहीं, बस मालिक वीरेंद्र डारना का कहना है कि यह बस हमारे परिवार की है. जिसे 2020 में खरीदा गया था. यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं. बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है. चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली. हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे.

इस भीषण सड़क हादसे पर पीए मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यलय द्वारा ट्वीट में लिखा गया है कि महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं…जिन्होंने अपनी जान गंवाई. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRFसे दिए जाएंगे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें