28 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

राहुल गांधी बोले, गठबंधन के लिए मजबूत सीटें नहीं गवाएंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर एक संदेश देते हुए कहा है कि जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति रही है, उन सीटों को कांग्रेस अपने सहयोगियों के लिए नहीं छोडेगी। यह माना जा रहा है कि यह नीति तेलंगाना ही नहीं पूरे देश में लागू करने का प्रयास करेगी। जानकारों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के नेताओं से पहले व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि राज्य में टीडीपी, सीपीआई और टीजेएस से गठबंधन होता है तो वो पार्टी पहले अपना फायदा को देखकर करेगी।
जिन सीटों पर हम मजबूत हैं, उन सीटों को साथियों के लिए नहीं छोडेंगे। राज्य के कई नेताओं ने बताया कि टीडीपी को किसी भी कीमत पर ज्यादा सीटें नहीं दी जाएं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो राज्य में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं को अपनी सीटें गंवानी पड़ेंगी।
उल्लेख है कि कुछ दिनों पूर्व तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने अपने पद से इस्तीफा देकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर दी थी। इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनावों की प्रारंभ हो गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें