28 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

IND vs NZ: भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्योता, जानें प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी आक्रमण करने का निर्माण किया है और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। चोटिल मो. सिराज की जगह टीम में हर्षल पटेल को मौका मिला। वह इस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे है। हर्षल पटेल को डेब्यू कैप पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने सौंपी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में तीन बदलाव किए नए है। एडम मिल्ने, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी की टीम में वापसी हुई तो वहीं लाकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र और एस्टल को टीम से बाहर कर दिया गया। बता दें कि भारत ने इस सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीता था और सीरीज में 1-0 से आगे है।

टीमें: भारत की प्लेइंग इलेवन– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज।

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिचेल, चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रवींद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, एस्टल, लोकी फर्ग्‍युसन और ट्रेंट बोल्ट।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें