एजेंसी | बुलढाना में हुए बस हादसे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों ने बताया कि बस हादसे के बाद बस के ड्राइवर दानिश शेख (25 साल) का ब्लड सैंपल अमरावती के फॉरेंसिक लैब में भेजा गया था। खून की जांच में पता चला कि दानिश के खून में शराब की मात्रा सामान्य मात्रा से ज्यादा थी। एक अधिकारी ने बताया की FSL की जांच से अबतक ऐसा ही लग रहा है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय पूरी तरह से होश में नहीं था। वहीं FSL की जांच में यह भी पता चला कि डीजल की वजह से आग पूरी बस में लगी। पुलिस ने बस के ड्राइवर दानिश के खिलाफ IPC की धारा 304 और मोटर वेहिकल एक्ट की धारा 279, 184 और 134 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बुलढाना स्थित समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ था। एक बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत हो गई थी। बस में कुल 33 यात्रियों के सवार होने की बात सामने आई थी। हादसा बुलढाना जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर हुआ था। ये यात्री बस नागपुर से पुणे जा रही थी। बस में नागपुर, वर्धा और यवतमाल के यात्री मौजूद थे। ये बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी। इस हादसे को लेकर पहले भी कई कयास लगाए जा चुके हैं।
इस मामले में अमरावती के RTO विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार किया गया था। उसमें बताया गया था कि बस का टायर नहीं फटा था और बस की स्पीड 70 थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि हादसे में बचे यात्री से मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया था, जिससे बस डिवाइडर से टकरा गई थी और फिर ये बड़ा हादसा हुआ। इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुआवजे का ऐलान किया था और मृतक परिजन को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। इसके अलावा सीएम ने घटना की हाई लेवल जांच के भी आदेश दिए थे। सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल पर भी पहुंचे थे और घायलों का हाल भी लिया था।