एजेंसी | आप सभी को एप्पल के टेक प्रोडक्ट्स के बारे में तो मालूम ही होगा, एप्पल के प्रोडक्ट्स काफ़ी प्रीमियम होते हैं और हम सब चाहते हैं की हम एप्पल के टेक प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर पाएं, पर एप्पल के प्रोडक्ट्स की कीमत इतनी ज़्यादा होती है की एक आम आदमी उन्हें खरीदने से पहले कई बार सोचता है, तो ऐसे में भारतीय टेलीकॉम कंपनी जिओ ने हूबहू Apple Air Tags जैसे स्वदेशी Jio Tags को कल लॉन्च कर दिया है।
बता दें यह उपयोगकर्ताओं के स्मार्टफोन से जुड़ने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का उपयोग करता है और उस वस्तु को ट्रैक करने में मदद करता है जिससे ट्रैकर जुड़ा हुआ है। एप्पल के एयर टैग्स भी बिलकुल इसी तक़नीक का इस्तेमाल करते हैं, जिओ टैग उनलोगों के लिए काफ़ी मददग़ार साबित हो सकता है जो लोग अपनी चीज़े इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं और फिर उसे ढूंढने में अपना समय बर्बाद करते हैं।
अब अगर आप इस कश्मकश में हैं की जिओ टैग्स भी एप्पल एयर टैग्स जितने महंगे हैं तो बंधू आप गलत हैं, JioTag को Jio.com वेबसाइट पर 2,199 रुपये में सूचीबद्ध किया गया है। लेकिन ट्रैकर वर्तमान में 749 रुपये में उपलब्ध है। जहाँ पर Apple के एक Air Tag की क़ीमत 3,500 रूपए के आस पास है वहीँ JioTag अभी मात्र 749 रूपये में मिल रहा है।
Jio Tag के फीचर्स की बात की जाये तो JioTag एक बदली जा सकने वाली बैटरी द्वारा संचालित है, जो एक साल तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। ट्रैकर ब्लूटूथ v5.1 का उपयोग कर उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन से जुड़ सकता है। उपयोगकर्ता आइटम का ट्रैक रखने के लिए इसे अपने वॉलेट, हैंडबैग या किसी अन्य व्यक्तिगत आइटम में रख सकते हैं। डोरी केबल ट्रैकर को अन्य वस्तुओं से आसानी से जोड़ने में मदद करती है।