28 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन,जिम्मेदार मौन।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर मे धड़ल्ले से दिन दहाड़े अवैध खनन चल रहा महर राजस्व व पुलिस कर्मचारी मौन बैठे है ।

आप को बताते चले सीतापुर के मिश्रीख में इस समय सत्ता की आड़ में जोरो से अवैध खनन जारी है यह खनन दिन हो या रात  दोनो समय चल रहा है । मिश्रिख कस्बे के मछरेहटा मार्ग पर लश्करपुर से फाटक के पास धड़ल्ले से दिन में जेसीबी द्वारा अवैध खनन कर धीरेंद्र यादव के प्लॉट में पटान कर रहे थे जिनसे 35 हजार रुपया प्लॉट की पटान कीमत लिया है जब इस सम्बंध में एसडीएम मिश्रिख से बात करने की कोशिश की गई तो फोन रिसीव नहीं हुआ वही अवैध खनन करवा रहे भाजपा पार्टी के पूर्व सभसाद राजकिशोर वविश्वकर्मा से बात की गई तो बताया कि बंद भट्ठे की मिट्टी हटवा रहे का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया ।अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या एस डी एम व कोतवाल को सूचना नही होगी , होगी जरूर क्यो की बिना पुलिस की सहमति के कही परिंदा भी पर नही मार सकता है तो अवैध खनन कैसे हो सकता है यह सवाल आम जनमानस में बना हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें