एजेंसी | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में काटवाली नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर पानी भर गया. इस बीच, यात्रियों को लेकर आ रही बस पानी की तेज धारा में फंस गई. बस में दर्जनों यात्री मौजूद हैं. वहीं, इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बस पानी की तेज धार के बीच हिचकोले खाती हुई नजर आ रही है. वहीं, स्थानीय लोग बस में फंसे लोगों के रेस्क्यू में जुटे हैं.
वहीं, मौके पर क्रेन बुलाया गया है. इसी क्रेन के सहारे बस में में सवार यात्रियों को बचाने की कवायद जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस में करीब 25 यात्री सवार हैं. वहीं, सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मौके पर अफरातफरी की स्थिति है.
बताया जा रहा है कि साल 2016 में कोटावली नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस वजह से वाहन पुल के नीचे से ही होकर गुजरते हैं. वहीं, बारिश की वजह से नदी का जल स्तर बढ़ जाने से पुल के निचले हिस्से में भी पानी आ गया. इसी बीच, बस पानी की तेज धार में फंस गई और बहते-बहते गहरे पानी में चली गई. हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.