शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है तब से उनका सबसे ज्यादा ध्यान देश की स्वछता पर है जिसके लिए उन्होंने खुद झाड़ू उठा लिया क्योंकि स्वछता ही देश को जागरूकता की और बढ़ाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछ भारत अभियान का हिस्सा कई संगठन भी बने हुए है उन्ही संघठनो में एक संगठन है नेहरू युवा संगठन जो गाँव-गाँव में जाकर लोगों को जागरूक करता है।
बताते चलें कि इन दिनों जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में नेहरू युवा संगठन का जोर काफी तेज दिखाई पड़ रहा है ब्लाक निघासन के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय मिश्रा इन दिनों इस संगठन के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करते है।
तहसील निघासन स्थित गाँव मंशापुरवा के प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक विनय मिश्रा ने पहुंच कर लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया जिससे युवा मंडल के सदस्यों में एक अलग जोश दिखाई दिया और उन्होंने स्कूल प्रांगण में सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया उसके बाद स्कूल प्रांगण की सफाई भी किया।