28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

​जुएँ में हारा शराबी पति ने बीबी/मा को किया घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा के अन्तर्गत देर रात23अक्टूबर2017 सोमवार को जुआरी शराबी पति ने अपनी माँ व बीबी को लाठी/डंडो से पीट कर घायल कर दिया।बताते चले रेउसा के ग्राम धनावा निवासी ओमप्रकाश पुत्र मथुरा जुए व शराब का आदी है।सोमवार को नशे ने धुत होकर किसी बात पर अपनी बीबी शुशीला देवी,व मा सुकाला की लाठी/डंडो से पीट पीट कर घायल कर दिया।बीबी सुशीला व मा सुकाला दोनो का कहना था।लालजी जुएँ में काफी पैसा ,घर का सामान बेचकर हार चुका था।शराब भी बहुत अधिक पीता है।अपनी बीबी बच्चो को मारने लगा तो मां छुड़ाने गई उसको भी मारने लगा। काफी सोर सराबा सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर बीबी माँ को छुड़ाया।तथा लालजी को पकडकर बांध दिया।और 100गाड़ी को फोन किया गया।100गाड़ी पीडित के मुताविक नही पहुंची।घायलो को ग्रामीणों व परिवार के अन्य लोगो द्वारा रेउसा सी एच् सी लाकर भर्ती कराया गया। थाने की सूचना पर पहुंची रेउसा पुलिस शराबी पति लालजी को पकडकर थाने लायी।दण्डित करने की कार्यवाही की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें