यूपी के शाहजहापुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है यहॉ एक भाजपा नेता की चुनाव प्रचार के दौरान जमकर पिटाई की गई है। भाजपा नेता यहा वोट अपील करने के लिए पहुचे थे और नोटबन्दी के फायदे गिना रहे थे। अपनी पिटाई के बाद भाजपा नेता ने इस घटना की शिकायत नजदीकी कोतवाली मे दर्ज करवा दी है।
गौरतलब है कि नोटबन्दी के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के दौरान जमकर इसको लेकर सुर्खिया बटोरने मे लगे हुए है। इसी कड़ी मे नेताजी उस गांव में पहुंचे जहां नोटबंदी की वजह से मोहन शुक्ला नाम के शख्स की बेटी पूनम शुक्ला की शादी टूट गई थी। इसी बीच आज बीजेपी नेता पीडि़त परिवार के घर यूपी चुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे और उन्हें नोटबंदी के फायदे गिनाने लगे। इसके बाद वहा ंंमौजूद लोगो ने घर का दरवाजा बंद कर बीजेपी नेता की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद गांव के लोगों ने भी बीजेपी नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद पीड़ित नेता कोतवाली पहुचे और घटना की शिकायत दर्ज करवाई।