सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशन में पिसावां पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मारपीट की थी जिस पर न्यायलय द्वारा वारंट जारी किये गये थे जिस पर एसआई दत्तभट्ट कांस्टेबल राममोहन,मनोज सिंह द्वारा श्रीचंद्र पुत्र महानन्द निवासी बारहमाऊ तथा बबलू,शिवसेवक पुत्रगण मनाई निवासी अल्लनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है