28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

​नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने निर्दलीय के रूप से भरे नामांकन को लिया वापस

 

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- भाजपा की निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने निर्दलीय के रूप में जो अपना नामांकन दाखिल किया था अब उन्होंने अपना यह नामांकन वापस ले लिया है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रदेश से आए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने यह घोषणा की। 

बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लखीमपुर नगर पालिका चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव के स्थान पर डॉक्टर सतीश कौशल बाजपेई की पत्नी निरूपमा मौनी बाजपेई को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।  जिस के विरोध में डॉ इरा श्रीवास्तव ने निर्दलीय इस चुनाव में ताल ठोकने की घोषणा की।  और उन्होंने दो बार अपना नामांकन दाखिल करते हुए जोरदार जुलूस निकाला जिस पर कि भाजपा दबाव में दिखने लगी थी। इस चुनाव में 10 प्रत्याशियों के नामांकन के बाद भाजपा अपने प्रत्याशी की स्थिति मजबूत करने में जुटी थी। जिस के क्रम में डॉ इरा श्रीवास्तव का नामांकन वापस कराने का भी अभियान रहा जिसमें कि भाजपा सफल भी रही।

 इरा की नाम वापसी के बाद यदि कोई और प्रत्याशी अपना नामांकन वापस नहीं लेगा तो इस नगर पालिका परिषद लखीमपुर के अध्यक्ष पद की रणभूमि पर 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे। भाजपा ने डॉ इरा श्रीवास्तव का नामांकन वापस करा कर इस चुनाव में अपने प्रत्याशी को मजबूत करने के साथ ही अपने परंपरागत वोट कायस्थ वोट को किसी दूसरे प्रत्याशी के झटकने के प्रयास को भी विफल कर दिया। दूसरी और 11 बजे तक अपने चुनाव कार्यलय पर इरा अपने समर्थकों से घिरी रही और भाजपा के समर्थन में नाम वापिस ना लेने के दबाव के बीच समर्थकों की नाराजगी भी झेलती रही। चर्चा है की पडोसी जिले के एक मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के बाद इरा ने नाम वापसी का निर्णय लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें