सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड मछरेहटा के मिरचौड़ी में शिक्षा को व्यपार के रूप में बच्चो के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जारहा है
उत्तरपर्देश के मुखिया योगी आदित्य नाथ शिक्षा को लेकर कुछ भी कर ले मगर शिक्षा के नाम पर व्यापार नहीं थम रहा है
कुछ ऐसा ही मामला डी. बी. एन. एस. शिक्षा मन्दिर मिरचौड़ी विकास खण्ड मछरेहटा में देखने को मिला जहा पे शिक्षक खुद ग्रेजुएट भी नहीं है ।
अनपढ़ खुद है तो क्या बच्चो को कैसे पढ़ाये गे कक्षा एक से लगा के इण्टर तक पढ़ाई कराई जा रहे है ।
यहाँ पे प्रबन्धक डॉक्टर बैजनाथ सिंह गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय से भारी मोटी बच्चो से रकम उठाते है बच्चो को जमीन में बैठाल कर उनको पढ़वाते है ।
जब बच्चो से मिडिया टीम ने बात की तो बच्चो ने इण्टर में बताया वही शिक्षक से बात की गई तो ओ सवालो का जवाब नही दे सके ।
जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने सीतापुर जिलानिरक्षक देवकी सिंह से बात की गई तो तत्काल बी एस ए सीतापुर से बात कर खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जांच कर विद्यालय पे कार्यवाही करने को कहा ।