दिल्ली से सटे फरीदाबाद में रोहिंग्या जनजाति के मुसलमानों से मारपीट की घटना सामने आई है। ईद के मौके पर भैंस काटने को लेकर म्यांमार के रोहिंग्या जनजाति के मुसलमानों के साथ मारपीट की गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहिंग्या जनजाति के ये लोग पिछले 2 वर्षों से फरीदाबाद के मुंजेड़ी गांव में बतौर रिफ्यूजी रह रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि वह लोग ईद-उल-अजहा के मौके पर कुर्बानी देने के लिए दो भैंस खरीद कर लाए थे।
खबरों के मुताबिक एक दिन पहले शाम को दो लड़के वहां आए थे और उनसे भैंसों के बारे में पूछने लगे तथा उन्होंने भैंसों को ले जाने की धमकी दी। इसके बाद शनिवार सुबह अचानक कुछ लोग वहां आए और मारपीट करने लगे। मामले की जांच की जा रही है।