28 C
Lucknow
Thursday, February 6, 2025

यहां से प्रमुखी का चुनाव हार गए भाजपा प्रत्याशी

कडी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ प्रमुख पद का चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के बागी प्रत्याशी ने हथिया लिया हरगांव प्रमुख का पद ।
रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय/ राकेश पाण्डेय
हरगाँव (सीतापुर) कडी सुरक्षा के बीच विकास खण्ड हरगाँव में हुए प्रमुख पद हेतु चुनाव में कुल105 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 104 ग्राम पंचायत सदस्यों / B.D. C. सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया , जिसमें 5वोट इनवैलिड हो गये शेष बचे 99 मतों में से भाजपा से टिकट न मिल पाने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल करी श्रीमती माला वर्मा पत्नी कमलेश वर्मा निवासी अमितिया ने 63वोट हासिल कर प्रमुख पद का ताज हथिया लिया । वहीं भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती पप्पी गुप्ता पत्नी कृष्ण बिहारी गुप्ता को 36वोट पाकर सन्तोष करना पडा ।
जन चर्चा है भाजपा से क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही का आशीर्वाद श्रीमती माला वर्मा के साथ रहा जिस कारण उन्हें प्रमुख पद पाने में सफलता मिली । इस चुनाव के मौके पर पल पल की गतिविधि उप जिला अधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी अपनी पैनी नजर बनाये रहे।
शांति पूर्ण मतदान कराने मे थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय सहित पुलिस फोर्स का विशेष सहयोग रहा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें