28 C
Lucknow
Monday, March 17, 2025
होम ब्लॉग पेज 1933

26 लाख छात्रों को Free टैबलेट मिलने में देरी

0

akhilesh-yadav-300x3001उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार ने फ्री लैपटॉप की पहली किस्त तो जारी कर दी लेकिन जिन छात्रों को फ्री टैबलेट मिलना है, उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. 2012 में हाईस्कूल पास करने वाले और 26 लाख स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट दिए जाने हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टैबलेट खरीद प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. उन्होंने इसका आदेश गुरुवार, 28 मार्च, को जारी किया.

मुख्यमंत्री द्वारा खरीद प्रक्रिया को रद्द करने की वजह यह थी कि केवल एक कंपनी ने टैबलेट सप्लाई करने के लिए आवेदन किया था.

अब स्टूडेंट्स को फ्री दिए जाने वाले टैबलेट को खरीदने के लिए दोबारा टेंडर निकाला जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम छह माह लगेंगे और ऐसे में छात्रों को अक्टूबर तक इंतजार करना होगा.

बिकने के‍ लिए बाजार पहुंचा अखिलेश का फ्री लैपटाप

यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीईसीएल) एक हफ्ते के भीतर दोबारा प्रस्ताव मांगने की तैयारी में है. इससे पहले 21 नवंबर, 2012 को टैबलेट खरीदने के लिए टेंडर निकाला गया था और कंपनियों को दो मार्च तक टैबलेट का नमूना जमा करने का निर्देश दिया गया था. तय समय तक केवल एचसीएल कंपनी ने ही टैबलेट जमा किया था.

यूपीईसीएल के एक अधिकारी बताते हैं कि टैबलेट की खरीद प्रकिया अब नए सिरे से शुरू होगी. तीन महीने में टैबलेट सप्लाई करने वाली कंपनी का चयन कर लिया जाएगा और इसके अगले तीन महीने में कंपनी को टैबलेट की सप्लाई करनी होगी.

अखिलेश-मुलायम की फोटो हटाते ही क्रैश हो रहा फ्री लैपटॉप

अधिकारियों के मुताबिक इस पर टेंडर की शर्तों में कुछ ढील दी जा सकती है ताकि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इसमें शामिल हो सकें. इससे पहले सरकार द्वारा फ्री बांटे जा रहे लैपटॉप के खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया दोबारा अपनानी पड़ी थी, क्योंकि कंपनियों ने निर्धारित समयसीमा में अपने लैपटॉप के सैंपल जमा नहीं किए थे.

बेटी से बलात्कार हुआ है, जुर्माना तो देना ही पड़ेगा!

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गांवों में हजारों आदिवासी परिवार अपने बच्चों को स्कूल भेजकर बहुत सारी उम्मीदें पाले हुए हैं। वो अपने बच्चों को दशकों से फैले अंधकार से बाहर निकालना चाहते हैं लेकिन कई बार उनका ये सपना भी उनके लिए गुनाह बन जाता है और बाकी जिंदगी इस गुनाह के प्रायश्चित्त में गुजरती है क्योंकि खुद आदिवासी समाज और पंचायतों का रवैया भी बलात्कार पीड़ित बच्चियों के खिलाफ ही रहता है।

यहां के एक परिवार की बिटिया सातवीं क्लास में पढ़ती थी। रिपोर्ट कार्ड गवाह है कि उसके 60 फीसदी तक नंबर आते थे लेकिन करीब दो साल पहले वो अपने टीचर की हवस का शिकार बन गई। मुश्किल वक्त में आदिवासी समाज और पंचायत ने भी इस परिवार का साथ छोड़ दिया। बलात्कार के बाद इस परिवार पर ही जुर्माना लगा दिया गया। पंचायत को 500 रुपये जुर्माने के देने पड़े और 1051 रुपये समाज को।पिछले दो साल से ये परिवार गांव की पंचायत और गांव के लोगों के बहिष्कार के चलते घर में ही कैद है। बेटी की पढ़ाई बंद…बाहर निकलना बंद…बिटिया को पढ़ाने की सबसे बड़ी उम्मीद दम तोड़ चुकी है।पंचायत का ही दबाव था कि ये परिवार बेटी से बलात्कार के बाद पुलिस के पास शिकायत तक करने नहीं गया। दो साल बाद अब इस जनवरी में उसने पुलिस में रेप का केस दर्ज कराया है।

इस मामले में भी इंसाफ मिलना नामुमकिन ही है क्योंकि जिस टीचर पर आरोप लगा था वो दो साल पहले ही फरार हो गया था। तब से आज तक उसका कोई पता नहीं है। सजा भुगतनी पड़ रही है तो सिर्फ इस परिवार को। पीड़ित के पिता कहते हैं कि हमारी बेइज्जती हुई। सिर नीचे कर चलना पड़ता है। कहीं जाता हूं तो कहते हैं इसी की लड़की है। ये सिर्फ एक मजबूर पिता की कहानी नहीं, ये छत्तीसगढ़ के गांव-गांव की दर्दभरी दास्तां है।

 

अवैध रूप से संचालित हो रहे है। जीप स्टैण्ड

अवनि दीप शुक्ला बहराइच रोडवेज बस स्टाप से लेकर किसान डिग्री कालेज तक जीप स्टैण्डों की भरमार है जो सारे नियमों को बताकर बीच सडक पर खडे किये जाते हैं वाहन पैदल यात्री हो या दुकानदार या रोडवेज की बसें सबको इन अवैध रूप से संचालित हो रहे स्टैण्डों से समस्या होती है सबसे ज्यादा समस्या का सामना तो सड़क के किनारे सिथत दुकान दारों को करनी पडती है कि जीपों की ऐसी लाइन लगती हैकि उनकी दुकान तक जाने का रास्ता ही बन्द हो जाता है दुकानदार अगर शिकायत भी करते है। समबनिधत अधिकारी या पुलिस से तो उनकी नहीं सुनी जाती क्योकि उस प्रकार के अवैध स्टैण्डों का संचालन बहुत पहुँच और पैसे वाले आदमी करवाते है। और पैसों के बल पर सबका मुँह बन्द किये रहते है। रोडवेज बस स्टाप के पहले हो या बाद हर तरफ इस तरह के अवैध स्टैण्डों का संचालन हो रहा है। जो खुले आम यातायात व्यवस्था की धजिजयाँ उडाते है सवारियों को ऐसे बैठाते है जैसे इंसान न होकर कोइ सामान हो कोइ इधर लटका है तो कोइ उधर किसी भी समय कोइ दुर्घटना घट सकती ह। और इन्ही आडे तिरछे खडे वाहनों की वजह से शहर वासियों को घण्टों जाम का सामना करना पडता है। प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी चुप्पी साधे है सडकों के किनारे सिथत दुकानदारों और आम शहर वासियों को कब इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

मानव बच्चों का पोषाहार खा रहे जानवर

जमुनहा-श्रावस्ती
प्राप्तसूचना के आधार पर आंगन बाड़ी कार्यकत्रीयां बच्चों को मिलने वाला पौषिटक पोषाहार बेंच रहे हैं पशु पालने वाले ब्यकित पोषाहार कोखरीद कर जानवरों को खिलाते हैं केन्द्र सरकार की योजना के तहत आंगन बाड़ी कार्यकत्रियाेंबच्चों को देने के लिए मिलने वाला पौषिटक आहार जानवरों के आगे परोषा जारहा है क्या सच में हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शारीरिक रूप से विकास कर पाएगें उनके आगे आने वाले कल के लिए हम क्या दे रहे हैं नियमों की धजिजयां उड़ा रहे हैं ये आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता गण और सम्बनिधत अधिकरीगण आंगनबाडी केन्द्र के सुपरवाइजर से सम्पर्क करने केवास्ते फोन लगाने पर उनका फोन भी नहीं उठताहै।

बच्चों को नहीं मिल रही छात्र वृतित, न हि दोपहर का भोजन

जमुनहा-श्रावस्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार-प्राथमिक विधालय नेवादा अलीनगर जो ग्राम सभा बालू पुरवा में सिथत है
पिछले 3 वर्षो से यहां के छात्र-छात्राओं को छात्रवृतित नही मिल रही है बच्चों के फार्म और फोटो
तो जमा करा लिए जाते हैं परन्तु जब छात्रवृतित देना होता है तो किसी शिक्षक के अनुपसिथति का
कारण बता दिया जाता है , कभी शिक्षक के आ जाने पर जब बच्चे शिक्षकों से कहते हैं तो प्रधान
शिक्षक की गैरहाजरी का बहाना बता दिया जाता है , नियमानुसार प्रधान की मौजूदगी में छात्रवृतित
बांटने का प्राविधान है पूरे वर्ष गुजर जाते हैं लेकिन प्रधान स्कूल नहीं आते और न हि छात्रवृतित
दी जाती है लगातार कर्इ महीनों से बच्चों को एम0डी0एम का भोजन नही मिल रहा है
शिछकों से जानकारी करने पर पता चला है कि प्रधान द्वारा भोजन सामाग्री नही दी जा रही है
और इसका पैसा प्रधान के जेब में जाता है भोजनालय में चूल्हे, भगोने कि जगह छुटटा जानवर
बैठते हैं क्यों कि भोजनालय खुला पड़ा रहता है।

8 साल की लड़की बनी एड्स रोगी

मनाथवाडी।केरल में एक आठ साल की लड़की को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राज्य सरकार ने इस खबर की पुष्टि कर माना है कि सराकरी अस्पताल में उस लड़की को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाया गया। यह बच्ची एक थेलेसेमिया मरीज है जिसे पिछले सात साल से खून चढ़ाया जाता था।

स्वास्थय विभाग में एक शिकायत के दर्ज करने के बाद उसके परिजनों ने बताया कि उसको हर 15 दिन में खून चढ़ाया जाता था। उसको थेलेसिमिया की शिकायत काफी पहले से थी।

कालीकट मेडीकल कॉलेज और वयांद जिला अस्पताल में उसका खून चढ़ाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि खून एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का था जिसके रक्त की जांच नहीं की गयी थी। इस मामले में स्वास्थय विभाग ने अपनी ओर से जांच शुरु कर दी है।

सितंबर 2012 को किए गए टेस्ट से यह साबित होता है कि मरीज का खून एचआईवी पॉजिटिव था। वहीं बच्ची के मां और और भाई के खून के सैंपल एचआईवी नेगेटिव पाए गए हैं। लड़की फिलहाल उसी अस्पताल में भर्ती है।

वार्शिक राशिफल

0

मेष
2013
राशि के दूसरे भाव से गुरु गुजर रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आमदनी में बढ़ावा होगा। नौकरी में अच्छा मौका मिलेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आमदनी की अपेक्षा खर्च ज्यादा रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए मौके मिलेंगे। साथ ही नए प्रॉजेक्ट या रिसर्च वर्क भी हो सकता है। छोटी यात्रा होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से छोटी-मोटी परेशानी होगी। मानसिक उद्वेग बढ़ेगा। दिमाग को ठंडा रखें। कानूनी कागजात पर संभलकर हस्ताक्षर करें। परिवार में प्रश्न खड़े न हो उसका ध्यान रखें। परिवार में विवाद या गलतफहमी न खड़ी हो उसका ध्यान रखें। उसके अलावा आपकी सत्ता में कमी आ सकती है। कानूनी समस्या खड़ी न हो उसका ध्यान रखें। दांपत्यजीवन में छोटे से कारणों से संघर्ष होगा। इसलिए गणेशजी आपको समझौता का रवैया अपनाने को कहते हैं। राहु इस साल आपको गृहस्थ जीवन में और भागीदारों के साथ स्वभाव को अनुकूल बनाकर रखने पर मजबूर करेगा। कोर्ट- कचहरी के योग बनेंगे।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

वृषभ
2013
वर्ष के आरंभ में गुरु आपकी राशि में रहेगा। जिससे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा और कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। गुरु की पांचवें स्थान में दृष्टि होने से संतान प्राप्ति होगी। प्रेम प्रसंग होंगे और उनकी नवें स्थान पर दृष्टि यात्रा के योग खड़े करेगी। विवाह इच्छुक व्यक्तियों की इच्छापूर्ति होगी। 01-06-2013 से आकस्मिक धनलाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी में पदोन्नति मिलेगी। जनसमूह में मान-सम्मान मिलेगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी। किन्तु शारीरिक परेशानियां रहेगी या लंबे समय की बीमारियों से परेशानी रहेगी। स्वजन या मित्रों से परेशानी रहेगी और सांसारिक जीवन में उदासीनता रहेगी। आध्यात्म की ओर नजर रहेगी। अंत में वेस्ट ऑफ वेल्थ भी कह सकते हैं। 15 मई 2013 से 23 मई 2013 के दौरान गुस्से पर काबू रखना बहुत ही जरूरी है।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

मिथुन
2013
गुरु आपकी राशि के बारहवें स्थान से गुजर रहा है जो 31-05-2013 तक रहेगा। इससे मानसिक अशांति होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में ज्यादा मेहनत से सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों में खर्च होगा, कर्ज चुकाने में सरलता रहेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा। 01-06-2013 के दिन गुरु मिथुन राशि में आएगा जो आपकी हिम्मत और साहस में बढ़ाएगा। संतान प्राप्ति होगी। विवाह इच्छुकों की इच्छापूर्ण होगी। बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड, नई आर्थिक जिम्मेदारी खड़ी करके कर्ज न बढ़ाएं। नौकरी छोड़ने की सोच मन से निकाल दें। वर्ष की शुरूआत में शनि तुला राशि में से गुजर रहा है। जो आपकी राशि के पंचम भाव में रहेगा। इससे पढ़ाई में मुसीबतें आएंगी। संतान के बारे में चिंता रहेगी। प्रेम में असफलता मिलेगी। लोभ- लालच रहेगा। मंत्र- तंत्र में रूचि रहेगी। पढ़ाई में कम अंक मिलेंगे या फेल हो सकते हैं। शेयर-सट्टा में समझदारी से दीर्घकालिक निवेश करें। आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

कर्क
2013
वर्ष की शुरूआत में गुरु आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में है जो 31-05-2013 तक रहेगा। इससे पढ़ाई, व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी, धनलाभ होगा। उच्च पदाधिकारियों या उच्च क्षेत्र के व्यक्तियों के साथ संबंध रहेंगे। मान- सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। मित्रों से लाभ रहेगा। लंबी बीमारी से राहत मिलेगी। संतान प्राप्ति या संतान के कार्य क्षेत्र में प्रगति होगी। दाम्पत्य सुख अच्छा मिलेगा। किन्तु विवाहेतर संबंध की संभावना है। पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा। स्टॉक मार्केट से फायदा रहेगा। 01-06-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जो वर्ष के अंत तक रहेगा। इसलिए व्यावसायिक क्षेत्र में संभलकर कार्य करें नहीं तो आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहेगी। स्वजनों या स्नेहीजनों द्वारा विश्वासघात होने के योग खड़े होंगे। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। साथ ही विदेश जाने का मौका या मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब की कोशिश कर सकते है। लेकिन दाम्पत्यजीवन में परेशानियां आएंगी। आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहेगा।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

सिंह
2013
वर्ष के प्रारंभ में गुरु आपकी राशि के दसवें से गुजरेगा। जिससे व्यवसाय या व्यापार के क्षेत्र में अच्छी प्रगति होगी। संपत्ति, मकान- जमीन वगैरह कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। लेकिन साथ में राहु का असर भी होने से मिलने योग्य फल में अंशतः कमी होगी। 01-06-2013 से गुरु आपके लाभ स्थान से गुजरेगा, जो वर्ष के अंत तक रहेगा। जिससे आपको सामाजिक मान- सम्मान मिलेगा। धर्म, अध्यात्म या तत्वज्ञान की ओर का झुकाव रहेगा। शेयर-सट्टे के मामले में अच्छा लाभ होगा। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के तीसरे स्थान तुला राशि से गुजर रहा है और 24-12-2012 से राहु तुला राशि में तीसरे भाव में और केतु भाग्य स्थान से गुजरेगा। इससे साहस और पुरुषार्थ से व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संतानों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। जमीन- धन और भौतिक सुख मिलेंगे।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

कन्या
2013
वर्षारंभ में गुरु आपके भाग्य स्थान से गुजर रहा है। जिससे भाग्यवृद्धि के योग बनेंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रगति होगी। सुख – सुविधा के साधनों में वृद्धि होगी। संतानप्राप्ति के बारे कि चिंता दूर होगी। धार्मिक और मांगिलक प्रसंग हो सकते है। आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगति होगी। परिवार की जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। सामाजिक मान- सम्मान और यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, जो आपको नए साहसिक कार्य करने की प्रेरणा देगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ संबंध अच्छा रहेगा। उनसे लाभ रहेगा। नौकरी में लाभ होगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विदेशी मित्रों से लाभ होगा। उनके द्वारा नई प्रगति की राह मिलेगी, फंसे हुए पैसे तुरत मिलेंगे। आपकी सत्ता में बढ़ेगी। 24-12-2013 से राहु तुला राशि में प्रवेश करेगा, जो आपके धनस्थान में रहेगा।इससे आकस्मिक खर्चे आएंगे। आय से अधिक व्यय का प्रमाण रहेगा।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

तुला
2013
आपकी राशि के अष्टम भाव में से गुरु के भ्रमण से छोटी मोटी – शारीरिक मुसीबतें आएंगी। पारिवारिक खर्च बढ़ेगा। मानसिक चिंताएं और क्लेश रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में ध्यान रखें। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में धनखर्च होगा। विद्याप्राप्ति में परेशानियां होगी। किन्तु यह कम समय के लिए होगा। 31-05-2013 से गुरु मिथुन राशि में आपकी राशि से भाग्यस्थान से गुजरेगा। जिससे पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा। भाग्यवृद्धि होगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी। तीर्थयात्रा होगी। परोपकारी कार्यों में रूचि रहेगी। सामाजिक मान- सम्मान मिलेगा। यश में वृद्धि होगी। नौकरी व्यवसाय के काम से बाहर जाना हो सकता है। वर्षारंभ में शनि आपके जन्म के चंद्र पर से गुजरता है। जो आपको धनलाभ दिलवाएगा किन्तु आंतरिक जीवन में असंतोष रहेगा। सांसारिक जीवन में उदासीनता रहेगी। शारीरिक, मानसिक परेशानी रहेगी। गुस्सा और जिद इस वर्ष आप पर हावी रहेगा। मानसिक स्थिरता कम रहेगी। 24-12-2012 से राहु आपकी राशि में से गुजरेगा। जो आपके जन्म के चंद्र पर शनि राहु का शापित दोष बनाता है। इस कारण पानी से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

वृश्चिक
2013
गुरु वर्ष के प्रारंभ में आपकी राशि में सप्तम भाव से गुजरेगा। जिससे महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि होगी। दांपत्यसुख अच्छा मिलेगा। परिवार में शुभ और मांगलिक प्रसंग बनेंगे। शेयर-सट्टे की प्रवृत्तिओं में लाभ रहेगा। भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी। प्रेम में पड़ने का योग भी है। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जो आपके अष्टम स्थान से गुजरेगा। जिससे शारीरिक और आर्थिक नुकसान के योग हैं। धार्मिक कार्यों में धनखर्च होगा। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के बारहवें स्थान से गुजरेगा। जिसमें शनि- राहु व्यय भाव में शापित दोष बनाएंगे जो आपको शारीरिक कष्ट और अधिक परिश्रम से सफलता मिलने का संकेत करते हैं। स्वजनों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। आमदनी से खर्च ज्यादा रहेगा। संतानों के बारे में चिंता रहेगी। कोर्ट- कचहरी के कार्यों में असफलता मिलेगी। कर्ज न हो उसका विशेष ध्यान रखें।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

धनु
2013
वर्षारंभ में गुरु वृषभ राशि में छठे भाव में रहेगा जिससे स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। फिर भी व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां आएंगी। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा है। जिससे महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि होगी। मांगलिक प्रसंग बनेंगे। शेयर-सट्टे, नौकरी में लाभ होगा। सामाजिक कार्यों में यश, मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। भौतिक साधनों में वृद्धि होगी। प्रेम में पड़ने के योग भी हैं। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के लाभ स्थान से गुजरेगा है। इससे बुजुर्ग और मित्रों से लाभ मिलेगा। धन, मकान, वाहन सुख अच्छा है। नौकरी में उच्चपद मिलेगा। संतानों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। 24-12-2012 से शनि के साथ राहु की युति लाभ भाव में होगी और केतु आपकी राशि के पंचम स्थान में भ्रमण करेगा। शेयर सट्टे के क्षेत्र में बहुत मेहनत से अंत में लाभ मिलेगा। संतान के बारे में चिंता रहेगी। विद्याप्राप्ति में बाधाएं आएंगी। धनहानि के योग बनेंगे।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

मकर
2013
वर्ष के प्रारंभ में गुरु आपकी राशि से पंचम भाव से गुजर रहा है। इससे आकस्मिक धनलाभ होगा। संतानों के कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। साहसिक कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक क्षेत्र में यात्रा लाभदायी रहेगी। मांगिलक प्रसंग होंगे। परदेश से जुड़े कामकाज होंगे। शेयर-सट्टे के कार्यों में लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। 31-05-2013 से गुरु आपकी राशि के छठे भाव में होगा। इससे प्रतिस्पर्धियों से परेशानी रहेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा और वेतन में बढ़ोतरी होगी। लंबी यात्रा भी हो सकती है। 24-12-2012 से राहु भी आपकी राशि के दसवें भाव से गुजरेगा। इसलिए शनि-राहु की युति आपके कर्म स्थान में होगी और केतु सुख स्थान में परिभ्रमण करेगा। जिसके कारण नौकरी में बदलाव होगा। दांपत्यजीवन में मतभेद हो सकता है। आंतरिक और मानसिक अशांति और उद्वेग रहेगा। माता के साथ वैचारिक मतभेद होगा। मित्रों से अनबन होगी। व्यासायिक क्षेत्र में संभलकर कार्य करें।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

कुंभ
2013
गुरु- केतु की युति चौथे स्थान में और राहु दसवें स्थान से गुजरेगा जिसके कारण धार्मिक कार्यों में खर्च होगा। मित्रों से विश्वासघात का योग बनेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में धीमी प्रगति होगी। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, साथ में स्थानांतरण की भी संभावना है। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में आएगा, जो आपकी राशि के पंचम भाव में होगा। यह पढ़ाई में सफलता दिलाएगा। नौकरी में लाभ मिलेगा। व्यवसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। निःसंतान दंपति के संतान प्राप्ति का योग है। 24-12-2012 से शनि- राहु साथ होंगे और केतु तीसरे स्थान से गुजरेगा। इससे पिता के साथ और नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। दांपत्यजीवन में मुसीबतें आएंगी। मित्रों के साथ मनमुटाव हो सकता है। व्यवसाय में मेहनत के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा। 4 मार्च 2013 के आसपास के सप्ताह में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र की युति होने से सब तरह से ध्यान रखने की सलाह है।….
अधिक पढ़ने के लिए जाइए Ganeshaspeaks.com पर

मीन
2013
वर्षारंभ में गुरु तीसरे स्थान से गुजरेगा जिससे साहसिक कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार में शुभ काम होंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। छोटी यात्रा के योग बनेंगे। कोर्ट- कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी से लाभ रहेगा। निवासस्थान में बदलाव होगा। ट्रांसपॉर्ट, टुरिज्म, कम्युनिकेशन, पब्लिकेशन के व्यवसाय में नए बदलाव कर सकेंगे। 31-05-2013 से गुरु मिथुन राशि में भ्रमण करेगा। इससे नया घर, दुकान या वाहन लेने के योग हैं। दलाली- कमीशन का व्यवसाय लाभदायक होगा। यात्रा लाभदायी रहेगी। महत्वाकांक्षा बढ़ेगी। वर्षारंभ में शनि अष्टम स्थान में तुला राशि में वर्षान्त तक रहेगा। 24-12-2012 से राहु भी अष्टम स्थान में और केतु कुटुंब स्थान में आएगा। यह आपको अधिक परिश्रम करवाएगा। शत्रुओं से परेशानी होगी। प्रतिष्ठा में कमी आएगी। नौकरी में परेशानी आएगी। मानहानि हो सकती है। संतान के बारे में चिंता रहेगी। पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। आय से अधिक खर्च रहेगा।.

नग्‍न हुई 19 की अमीना, हजारों महिलाओं ने उतारे कपड़े और हिल गये इस्‍लामी कट्टरपंथी!

0

ट्यूनिश। ट्यूनीशिया की 19 वर्षीय अमीना टेलर ने इस्‍लामिक कट्टरपंथियों को ऐसी चुनौती दे डाली है कि उनकी बोलती बंद हो गई है। इस्‍लामिक जगत में कट्टरपंथ और महिला अधिकारों को लेकर एक नई बहस छिड़ पड़ी है। अरब देशों के अखबार और न्‍यूज चैनल अमीना नाम के तूफान की चर्चा से भरे पड़े हैं। फेसबुक पर टॉपलेस होकर खुलेआम कट्टरपंथियों के सामने महिला अधिकारों के लिए जंग का ऐलान करने वाली इस लड़की को गिरफ्तार किया गया फिर उसे पागल बताया गया और तो और फतवे भी जारी किए गए, लेकिन इस लड़की को सोशल मीडिया का पुरजोर समर्थन मिल रहा है और इस्‍लामिक जगत के साथ पूरे विश्‍व में महिला अधिकारों पर दबंग अंदाज में महिलाएं बहस कर रही है। उनका तरीका भी वही है, जो अमीना ने किया, महिलाएं अपने कपड़े उतारकर अमीना के लिए इंसाफ और महिला अधिकारों की मांग कर रही हैं। फेसबुक, ट्विटर समेत हर सोशल मीडियम पर नग्‍न होने की इस होड़ में महिलाओं के साथ पुरुष भी शामिल हो रहे हैं। अब तक हजारों महिलाओं फेसबुक पर नग्‍न फोटो अपलोड कर चुकी हैं। दूसरी ओर लगातार बढ़ते इस अभियान से इस्‍लामिक कट्टपंथी सकते में हैं और उन्‍हें समझ नहीं आ रहा है कि वो क्‍या करें?

क्‍यों उतारने पड़े अमीना को कपड़े?

ध्‍यान रहे कि 2011 में ट्यूनीशिया से अरब क्रांति की शुरुआत हुई थी। उस वक्‍त सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्यूनीशिया में विरोध की शुरुआत हुई, जिसने लीबिया, सीरिया, मिस्र, यमन, जॉर्डन समेत पूरे उत्‍तर अफ्रीकी और अरब जगत के उन इस्‍लामिक राष्‍ट्रों को चपेट में लिया, जहां पर तानाशाही थी। इस क्रांति के बाद ट्यूनीशिया, मिस्र और यमन में सत्‍ता परिवर्तन हुआ, लेकिन ये परिवर्तन महिलाओं के लिए उतने शुभ साबित नहीं हुए। इन सभी देशों में इस्‍लामिक पार्टियों ने सत्‍ता ग्रहण की और महिलाओं के लिए क्रांति के बाद कोई खास काम नहीं हुआ। अमीना की मुहिम के पीछे ये ही अहम कारण रहे। ध्‍यान रहे कि ट्यूनीशिया में जिस वक्‍त लोकतांत्रिक सरकार वजूद में आ रही थी, तभी महिला अधिकारों पर जोरदार बहस शुरू हो गई थी, लेकिन अफसोस इस्‍लामिक पार्टियों ने अपने वादे नहीं निभाए।

F**k your morals

19 साल की अमीना ने कट्टरपंथियों को सबक सिखाने के लिए फेसबुक पर अपनी टॉपलेस तस्वीरें डाल दीं। तस्वीर में उसने अपने चेस्ट और पेट पर कट्टरपंथियों को सीधी चुनौती देते हुए लिखा था F**k your morals (भाड़ में गई तुम्हारी नैतिकता) और इसे फेसबुक पर पोस्‍ट कर दिया। इस तस्‍वीर ने देखते ही देखते न केवल मुस्लिम जगत बल्कि पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी। फेसबुक और ट्विटर समेत सभी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर हजारों महिलाओं ने अमीना के समर्थन अपने नग्‍न फोटो पोस्‍ट कर दिये। हैरत की बात ये रही इनमें बड़ी संख्‍या मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थीं, जो कि कट्टर विचारों वाले समाज से खफा थीं।

हजारों महिलाएं हो गईं न्‍यूड

पश्चिमी मीडिया के मुताबिक अमीना की फेसबुक पर नग्‍न तस्‍वीरें मार्च के बीच में चर्चा में आईं। ये तस्‍वीरें चर्चा में आते देख इस्‍लामिक कट्टरपंथी हैरान हो गए और उन्‍होंने अमीना का पेज हैक करने की कोशिश, लेकिन आज फेसबुक पर अमीना के समर्थन कितने ही पेज बन गए हैं। ऐसे में उनकी ये चाल कामयाब नहीं हो पाई। अमीना फेमन ट्यूनशिया, अमीना फेमन जैसे न कितने पेज हैं, जिन पर महिलाएं अपने न्‍यूड फोटोज अपलोड कर रही हैं। इन पर हजारों की संख्‍या में न्‍यूड फोटो डाले जा रहे हैं।

पागल करार देकर भेज दिया जेल

कट्टरपंथियों के भारी दबाव के बाद अमीना को पागलखाने में डाल दिया गया है। उधर, अमीना के समर्थन में अफ्रीका से लेकर यूरोप तक की महिलाएं उठ खड़ी हुई हैं। यूक्रेन में 2008 में बने फीमेन ग्रुप से जुड़ी महिलाएं अमीना के समर्थन में टॉपलेस होकर प्रदर्शन कर रही हैं। यूरोप और अरब देशों में भी महि‍लाओं ने अपने अपने तरीके से अमीना के समर्थन में अभियान चलाया। उधर, करीब 16 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कैंपेन चलाकर अमीना को धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अमीना के इस बेहद बोल्ड प्रदर्शन ने ट्यूनिशिया के कट्टरपंथियों को आगबबूला कर दिया है।

अमीना के नाम फतवा भी जारी किया गया

तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट करने के दो दिन बाद ही अमीना के खिलाफ फतवा जारी कर दिया। उसे कोड़े और पत्थर से मारने की धमकी दी गई। ट्यूनिशिया के अखबार मुताबिक वहां के वहाबी सलाफी के मौलवी अल्मी अदेल ने बयान दिया कि अमीना को शरिया के मुताबिक सजा दी जानी चाहिए। उसे 80 से 100 कोड़े मारे जाने चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पत्थर मार-मार कर खत्म कर देना चाहिए।26mar_tyler1

फिल्म समीक्षा: घिसीपिटी कहानी से भटक गई ‘आत्मा’

0

मुंबई। डरावनी बच्ची, भयानक बैकग्राउंड स्कोर और कुछ डरावने दृश्य। अगर आपको हॉरर फिल्में पसंद है तो फिल्म ‘आत्मा’ आपको अच्छी लग सकती है। हालांकि ‘आत्मा’ में कुछ भी नया नहीं है। कुछ समय में ही आपको फिल्म की पूरी कहानी पहले ही समझ आने लगती है और ये बात आपको परेशान करने लगती है।

क्या है कहानी ?

अपनी बच्ची को अकेले संभालने वाली माया (बिपाशा बसु) को पता चलता है कि उसकी बेटी निया (डॉयल धवन) अपने मृत पिता अभय (नवाजुद्दीन सिद्दकी) से रोज बातें करती है। निया की शिक्षिका से क्लास में ध्यान न देने की शिकायत मिलने और घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने के बाद माया को लगता है कि उसे किसी मनोवैज्ञानिक की सलाह लेनी चाहिए। माया को पता चलता है कि निया का मृत पिता अब आत्मा बनकर अपनी बेटी को हासिल करने आया है। बाकि की फिल्म में माया अपनी बेटी को अपने अत्याचारी पति की आत्मा से बचाने की कोशिश करती नजर आती है।

ये कहना गलत होगा कि फिल्म में कलाकारों का काम निराशाजनक है। बिपाशा बसु मां के किरदार में विश्वसनीय लगीं हैं। नवाजुद्दीन के एक्टिंग टेलेंट से तो हम सभी वाकिफ हैं और इस फिल्म में भी उनका काम शानदार है। हालांकि उन्हें फिल्म में अपना हुनर दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला। डरावनी बच्ची के किरदार में डॉयल धवन का काम ठीक है। वो आपको ‘भूत रिटर्न्स’ की निम्मी की याद दिलाती हैं जिसका किरदार अलयना शर्मा ने निभाया था।

फिल्म का नीरस प्लॉट ‘आत्मा’ की सबसे बड़ी खामी है। आंखों पर काला मेकअप, काले होंठ और कास्ट में जबरन तांत्रिक को शामिल करने जैसे घिसेपिटे तरीके फिल्म का मजा खराब कर देते हैं। इससे फिल्म के ट्रेलर से जागी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। नाटकीयता को कम से कम रखा गया है और फिल्म में कुछ दृश्य डराने वाले हैं, हालांकि आपको लगातार कहानी का पूर्वानुमान होता रहता है क्योंकि फिल्म का प्लॉट घिसापिटा है।

क्या करें?

अगर आप डरावनी फिल्मों के दीवाने हैं तो आत्मा देख सकते हैं। बाकि दर्शकों को निराशा ही हाथ लगेगी।

रेटिंग – 2/512feb_aatma

दीपक भारद्वाज की बीवी और बेटे से पूछताछ

0

नई दिल्ली।। दिल्ली में अरबपति प्रॉपर्टी कारोबारी और बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की हत्या की पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इनमें भारद्वाज की पत्नी और उनके छोटे बेटे भी शामिल हैं। पुलिस हत्यारों की पहचान पहले ही कर चुकी है। बुधवार को उसने राकेश नाम के एक आरोपी को हिरासत में भी लिया था। पुलिस को राकेश ने पूछताछ में बताया कि गोली मारने वाले पहले शूटर का नाम सुनील है, जबकि दूसरे शूटर का नाम पुरुषोत्तम है। अभी दोनों सुपारी किलर फरार हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली के इस बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी की मंगलवार को साउथ दिल्ली में उनके रिजॉर्ट में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक, भारद्वाज की पत्नी से इसलिए पूछताछ कर रही है क्योंकि वह पिछले कुछ महीने से अपने पति से अलग द्वारका में अपने छोटे बेटे नीतेश के साथ रह रही थीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीतेश ने (32) अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसके बाद दीपक भारद्वाज ने भी अपने बेटे के खिलाफ केस किया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम जल्द ही इस हत्याकांड को सुलझा लेंगे। साथ ही पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
अरबपति बिल्डर दीपक भारद्वाज के मर्डर में इन्साइडर का हाथ होने के ऐंगल से जांच आगे बढ़ रही है। वारदात में यूज की गई स्कोडा कार पुलिस ने बरामद कर ली है। वारदात की सही वजह तक पहुंचने के लिए कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। किसी भी वक्त गुत्थी सुलझ सकती है, लेकिन कुछ कारणों से पुलिस को थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है।

इस बारे में लॉ ऐंड ऑर्डर के स्पेशल कमिश्नर दीपक मिश्रा से सुबह पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बताने के लिए अभी कुछ नहीं है। मिश्रा ने किसी गिरफ्तारी से भी इनकार किया। लेकिन, उन्होंने कहा कि कुछ ठोस लीड हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है, उम्मीद है मामला सुलझा लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों के आधार पर स्कोडा कार को खेड़ा गांव से जब्त कर लिया गया। यह कार नॉर्थ दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने 15 दिन पहले बेची थी, जिस व्यक्ति ने यह कार 8 लाख रुपए में खरीदी थी, उस तक पुलिस पहुंच गई है। उसके जरिए आगे बढ़ा जा रहा है कि यह कार शार्प शूटर्स तक कैसे पहुंची? यह भी कि शूटर्स को किसने हायर किया था? इस सबके बारे में पुलिस को भनक लग रही है, लेकिन असल मोटिव को साफ करने के लिए कड़ियां जोड़ने की कोशिश हो रही है।

सिक्योरिटी गार्ड्स, अन्य कर्मचारियों से लेकर कई लोगों के बारे में छानबीन हो रही है। दीपक भारद्वाज और परिवार के लोगों के अलावा कई अन्य लोगों की भी कॉल डीटेल खंगाली जा रही है। स्कोडा कार में आए शूटरों की कॉल डीटेल से अहम चीजें हाथ लग सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक दीपक भारद्वाज के कई तरह के विवाद होने की जानकारी पुलिस को मिली है। उन्होंने हरिद्वार के निकट कनखल में दीप गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से फ्लैट्स बनाए हैं। अब आकर उस कंपनी का नाम बदल कर ‘साउथऐंड’ कर दिया गया। इस कंपनी का ऑफिस महिपालपुर एरिया में बन रहा है। नाम क्यों बदला गया, यह भी एक ऐंगल है। महिपालपुर एरिया के कुछ प्रभावशाली लोग भी दीपक भारद्वाज से ईर्ष्या करते थे। दीपक के द्वारका में 2 स्कूल और कई और जगह बड़ी प्रॉपर्टी हैं। इस ऐंगल पर भी जांच हो रही है।

बेटे के नाम से ‘नीतेश कुंज’
कारोबारी दीपक भारद्वाज के 2 बेटे हैं। छोटे बेटे नीतेश के नाम से वह ‘नीतेश कुंज’ रिजॉर्ट है, जिसमें दीपक रहते थे और जहां उनका मर्डर हुआ। नीतेश का विवाह फिल्म स्टार शाहरुख खान की रिश्ते की साली से हुआ है।

यह रिजॉर्ट तकरीबन 200 बीघा में है। इस वक्त इस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमत 2 लाख रुपए प्रति वर्ग गज तो मानी ही जा रही है। 200 बीघा यानी करीब 2 लाख वर्ग गज जमीन की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी तरह दिल्ली के कई इलाकों और बाहर भी दर्जनों जगह काफी प्रॉपर्टी है, जिनमें बहुत-से लोग इन्वॉल्व रहे हैं और जिनके बीच में ही वारदात के मकसद के पेच हो सकते हैं। कुछ पूर्व कर्मचारियों और करीब लोगों के बारे में भी छानबीन की जा रही है।
deepak-bhardwaj_650_032813012852