28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

लोहिया अस्पताल में जरूरतमंदों की सेवा करके समाजसेवी अब्दुल वहीद ने मनाया अपना जन्मदिन

ट्रामा सेंटर में तीमारदारों के लिए भेंट किया कूलर

लखनऊ। समाजसेवी व उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री और समाजसेवी अब्दुल वहीद ने अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों की सेवा की। उन्होंने बरसते पानी के बीच अपने 48वें जन्मदिन पर लोहिया अस्पताल में विजय श्री फाउंडेशन के प्रसादम सेवा के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के तीमारदारों के बीच जाकर उन्हें भोजन वितरण किया।

लगभग 250 लोगों ने भोजन फल मिष्ठान प्राप्त किया और अब्दुल वहीद को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद और दुआएं दी। प्रसादम सेवा के संचालक विशाल सिंह ने अब्दुल वहीद का स्वागत किया और उन्हें मुबारकबाद देने के साथ ही बुके देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार अब्दुल वहीद समय समय पर लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं।

लॉकडाउन में भी उन्होंने जरूरतमंदों को राशन, दवाएं, मास्क, सैनिटाइजर देकर बड़े पैमाने पर लोगो का सहयोग किया था। अपने जन्मदिन के अवसर पर अब्दुल वहीद ने ट्रामा सेंटर में तीमारदारों के लिए प्रसादम को बड़ा कूलर भी भेंट किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें