28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

UP Civic Polls 2017 Result Live: योगी सरकार का होगा टेस्ट, नतीजे गुजरात चुनाव पर डालेंगे असर

​लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और मतगणना आज (शुक्रवार) सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसके नतीजे शाम 7 बजे तक आ जाएंगे। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों को ना सिर्फ योगी आदित्यनाथ के रिपोर्ट कार्ड के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसका प्रभाव गुजरात विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। वहीं, एक्जिट पोल की बात करे तो इस चुनाव में बीजेपी एक बार फिर जीत हासिल कर रही है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तीन चरणों में संपन्न हुए मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा। इस बार के निकाय चुनाव 2012 के मुकाबले 46.2 से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है। चुनाव के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी देखने को मिलीं और ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायते भी आई, जिसके बाद कई जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला।

इस साल राज्य के विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली बीजेपी, निकाय चुनाव में भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। 1995 में नगर निगम के गठन के बाद से लगातार 22 वर्षों से भाजपा का ही मेयर बनता रहा है। इसके अलावा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी इस बार अपना जोर लगा दिया है।

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे योगी सरकार के अब तक के कामकाजों का नतीजों होगा। वही, इस चुनाव के नतीजे गुजरात में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे वोटिंग पर खासा प्रभाव डालेगी। यूपी निकाय चुनाव में अगर बीजेपी फिर से जीत हासिल कर लेती है, तो गुजरात में सत्तारूढ़ सरकार आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें