सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना हरगांव के अंतर्गत ग्राम लालननगर मजरा तकिया सुल्तानपुर से एक युवती के फरार हो जाने की जानकारी हासिल हुई है।
स्थानीय थाने पर दिनेश कुमार पुत्र भगवती प्रसाद निवासी लालन नगर मजरा तकिया सुल्तानपुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि उनकी 22 वर्षीय बहू किरन देवी पुत्री मदन लाल पत्नी रिंकू दिनांक 11 जनवरी 2019 की सायं करीब 4:00 बजे घर से नहर की ओर अपनी सास माया देवी पत्नी दिनेश कुमार के साथ शौच के लिये गई हुई थी।
मेरी बहू के बहनोई रमेश पुत्र सियाराम व उनकी पत्नी नहर पर पहले से मोटरसाइकिल लेकर मौजूद खड़े थे। अपने बहनोई को देख कर मेरी बहू किरन देवी उनके साथ जाने लगी । जिसका पुरजोर विरोध माया देवी ने किया। लेकिन मोटरसाइकिल से आए मेरी बहू किरन देवी के बहनोई रमेश पुत्र सियाराम तकिया मजरा सुल्तानपुर चौकी ककराही थाना हरगांव व मेरी बहू ने अपनी सास माया देवी को मारने पीटने की धमकी देते हुये उनके फरार हो गई।
किरन देवी घर से जाते समय अपने साथ रुपया 5000/ – (पाच हजार) नकद व सोने के झाला तथा पायल साथ में ले गई ।
पीड़ित ससुर दिनेश कुमार पुत्र भगवती प्रसाद ने थाना हरगांव पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार थानाध्यक्ष हरगांव से लगाई है।