सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सिधौली – एक रूपये का छोटा सिक्का जो सरकार द्वारा जारी किया गया था । जो बाज़ारो में आम तौर से चल रहा था । लेकिन हाल ही में अफवाह चल रही है, कि यह सिक्का बन्द हो गया है । इन अफवाहों को बाजार, जनरल स्टोर, एवं टैक्सी चालक एवं सावरियां ज्यादा हवा दे रही है । जिसकी वजह से लोग यह अब सिक्का लेने में आना- कानी कर रहे है ।. इन दिनों एक रुपए का छोटा वाला सिक्का आम लोगों के साथ-साथ कई व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं| वहीं बैंक भी सिक्का लेने में आनाकानी कर रहा है जिससे सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है|
अब गाँव हो या शहर हर जगह सिक्का न चलने की अफवाहे है । जिसकी वजह से कभी कभी लोगो में विवाद भी हो जाता है । जबकि सरकार और RBI के द्वारा ऐसा कोई दिशा निर्देश जारी नही किया गया है ।