सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा
सीतापुर के पिसावां भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्र-शक्ति) फरीदपुर गांव में बुधवार को किसानों की एक पंचायत की जिसमें संगठन का विस्तार किया गया जिसमे चालीस किसानों को सदस्यता दी गई अध्यक्ष उमाशंकर यादव,गया प्रसाद शर्मा,सौरभ सिंह,अरुण शर्मा,पंकज मिश्रा,रमन वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर किसानों की समस्ये सुनी गई जिसमें किसानों ने गांव के ही प्रधान पति तथा सिकरेटरी पर आवास सूची में नाम काटने का आरोप लगाया तथा कोटेदार द्वारा राशन व मिट्टी तेल का तेल में घटतौली तथा सरकारी मूल्य से अधिक पैसा लेने का आरोप लगया जिसकी सूचना पदाधिकारी द्वारा एसडीम महोली को फोन पर अवगत कराया गया एसडीम ने जांच करवाकर कारवाही करने की बात कही इस मौके पर अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि गन्ना किसानों की हालत बहुत ही खराब है सोसाइटी द्वारा किसानों को समय पर पर्ची नही दी जा रही है किसान अपना गन्ना औने-पौने दामो पर बेचने को विवश है इस मौके पर काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।