28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

नागरिकों के लिए समाधान दिवस बना छलावा,मौके पर नही की जाती अधिकांश समस्याओं का निस्तारण,जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक सभाराज में महसी तहसील में सुनी जनता की समस्याएं…….

सम्पूर्ण समाधान दिवस पयागपुर का आयुक्त व डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण,डी एम और एस पी ने महसी तहसील में सुनी जनता की समस्याएं…

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- शासन के निर्देशन पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अगस्त के प्रथम मंगलवार (आज 7 अगस्त)को तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सभाराज व उप जिलाधिकारी महसी राजेेश कुमार श्रीवास्तव ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पशुपालन, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं बाल विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा प्रोबेशन विभाग द्वारा कैम्प आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा आवेदन-पत्र भी भरवाये गये।अब सवाल पैदा होता है कि शासन की इस पहल का जनता को कितना लाभ पहुंचता है इसका अंदाजा तो प्रशासन द्वारा कराये जा रहे निस्तारणों से सामने आ जायेगा।पिछले रिकार्डों से लेकर आज तक के इस समाधान दिवस या अन्य ऐसे आयोजनों पर नजर डालें तो वास्तव में इस कार्यक्रम का जनता को कोई सकारात्मक लाभ नही पहुँच पाया है क्योंकि इन समाधान दिवसों में लोग अपनी फ़रयाद लेकर आशा भरी नजरों से अधिकारियों के सामने पेश तो जरूर हो जाते हैं लेकिन प्रशासनिक कार्य शैली की वजह से इनमें से नाम मात्र लोगों की शिकायतों का ही निस्तारण हो पाता है,तो क्या ऐसी दशा में जनता को इसका समुचित लाभ प्राप्त होता है…….ये बात अपने आप मे एक सवाल बन कर रह गया है।जानकारी के मुताबिक आज बहराइच जिले में सम्पन्न हुए समाधान दिवस
के इस अवसर पर जहां जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई पूरी ईमानदारी के साथ की जाये। लोगों की समस्याओं की सुनवाई को वह मात्र रस्मअदायगी न समझें बल्कि इस बात का प्रयास करें कि उनकी जो भी समस्या है, उसका समाधान अवश्य हो जाये। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि यदि कोई ऐसा फरियादी भी आये जिसकी समस्या आप से सम्बन्धित नही ंहै तो भी, ऐसे मामले में सम्बन्धित की पूरी मदद करें और उसे सही जानकारी उपलब्ध करा दें। आईजीजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी स्वयं देखें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया ऐसे प्रकरणों की गुणवत्ता की जाॅच-परख उच्च स्तर पर की जाती है, इसलिए आवेदन-पत्रों की गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाय।
इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, नोडल अधिकारी स.न.ख. ए.के. सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती लवी मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।इन सबके बावजूद आज सम्पन्न हुए इस सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से
तहसील महसी में प्राप्त 165 में से 15, नानपारा में प्राप्त 90 में से 13, पयागपुर में प्राप्त 78 में से 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 31 में से 03, कैसरगंज में प्राप्त 142 में से 07 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 48 में से 05 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील महसी से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के पंकज कुमार, तहसील सदर बहराइच के ज़ुबेर बेग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
उल्लेखनीय है कि इस मौके पर आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार राय के साथ तहसील पयागपुर में उप जिलाधिकारी डा. संतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर आयुक्त व डीआईजी ने आमजन की समस्याओं की सुनवाई की तथा पूर्व में निस्तारित प्रार्थना-पत्रों की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें