लखनऊ, एजेंसी । नए निजाम में जहां पुलिस ‘ ऑपरेशन रोमियो’ चला रही है, वहीं मोहम्मदी पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की धूमधाम से शादी कराई। शादी भी मोहम्मदी कोतवाली परिसर में हुई। पुलिस वाले इस शादी के गवाह, जनाती और बाराती बने। यही नहीं, कस्बे के लोगों ने इस नए जोड़े को उपहार भी खूब दिए और कोतवाली से ही विदाई कराई।
शनिवार को पुलिस जब ‘ ऑपरेशन रोमियो’ चलाने की तैयारी कर रही थी, तभी उसे खबर मिली कि एक युवक एक लड़की को लेकर कहीं चला गया है। ‘रोमियो’ की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो एक बाइक पर दोनों युगल मिल गए। पुलिस उनको पकड़कर थाने ले आई। यहां आकर मालूम चला कि पूर्वी लखपेड़ा के संजय और पिंकी आपस में बहुत दिनों से प्यार करते हैं। उनकी शादी की बात भी चल रही थी। किन संजय और पिंकी की अरेंज मैरिज में दहेज की बाइक रोड़ा बन गई। शादी पक्की नहीं हो सकी, लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा। पिंकी एक स्कूल में पढ़ा रही थी और वे दोनों छिपकर मुलाकात करते थे। शनिवार को किसी ने संजय और पिंकी को एक साथ बाइक पर देख लिया और इसकी खबर पिंकी के पिता को दे दी। पिंकी के पिता ने डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस उनको पकड़कर ले आई। थाने में दोनों पक्ष बुलाए गए। पूर्व चेयरमेन संदीप मेहरोत्रा व सभासद रामसिंह ने दोनों परिवार में सहमति बनाकर थाने पर शादी की बात पक्की हुई। मौके पर ही दोनों की शादी रचाई गई। इस मौके पर आरक्षी चेतन ने कपड़े, महिला आरक्षी उर्मिला राजपूत ने बिछिया व मोबाइल आदि सामान उपहार में देकर विदाई की। यहां गायत्री परिवार के मेवाराम, गोविंद गुप्ता, आरक्षी प्रभुनाथ, एसआई भभूति प्रसाद यादव, आरएन कनौजिया, अखिल बाजपेई, संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।