28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

श्रद्धालुओं भरी पिकप पलटी, युवक की मौत, 36 घायल

kanpur

कानपुर देहात – सेंगुर नदी में जवारे सिरवा कर भड़पुरा डेरा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकप सोमवार दोपहर मुंगीसापुर के निकट हाईवे पर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां से तीन गंभीर लोगों को कानपुर रेफर किया गया।

भड़पुरा डेरा गांव से जवारे सिरवाने के लिए मुंगीसापुर के रामसेवक की पिकप किराए पर लेकर गांव के करीब 36 लोग बिहारी गांव के निकट सेंगुर नदी पर आए थे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे लौटते समय तेज रफ्तार पिकप मुंगीसापुर व थनवापुर के बीच हाईवे पर पलट गई। दुर्घटना से वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर एसडीएम डेरापुर प्रदीप दुबे, एसआई एके सिंह व विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी मिथुन (30) पुत्र बहादुर सिंह की मौत हो गई। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मलखान व उसके पुत्र सतीश तथा सुरजीत पुत्र महाजन को कानपुर रेफर कर दिया। घायल राजू (25) पुत्र राम सिंह, चंद्रावती पत्‍‌नी शिव करन, पुष्पा पत्‍‌नी वंशी सिंह के परिजन भी उन्हें जिला अस्पताल से ले गए।

घायलों के नाम

नीरज सिंह, चरन सिंह, हेमा, सुनील, कल्लू सिंह, लाल सिंह, अनिल, राहुल, नीतू देवी, रवि, पुष्पेंद्र, मीनू, मुकेश, पंकज, पप्पी, रूपराम, पूनम, रेखा पुत्री मलखान, रेखा पुत्री सूबेदार, मुकेश पुत्र ओम प्रकाश, पिंटू, राज कुमार, रिंकू पुत्र हुकुम सिंह, सुमित, मुकेश पुत्र दरियाव, अखिलेश, रिंकू पुत्र भूपेंद्र सिंह, सुमरता देवी, मिथलेश व राजू आदि।

‘घायलों को इलाज के लिए भिजवाया गया है। पुलिस को मिथुन के शव का पोस्टमार्टम कराने तथा फरार चालक की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई होगी।’

– राम किशुन, एएसपी

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें