थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में एक युवक द्वारा पड़ोसी के घर में घुसकर नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला प्रकाश में आया है.
लड़की के पिता के देख लेने पर आरोपी युवक ने शोर मचा दिया, जिससे मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने लड़की के परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया.
पीड़िता के पिता ने चार लोगों के खिलाफ रेप व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. लड़की व उसके परिजनों ने एसपी को पत्र सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावाली निवासी एक व्यक्ति सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है. नौ मई को परिवार के सभी लोग बाहर गए थे. तभी पड़ोसी आकाश ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की से रेप किया.
लड़की के पिता द्वारा देख लेने पर आकाश ने शोर मचा दिया. इस पर आकाश के भाई अमित, अरुण व पिता प्रकाश चंद लाठी डंडे लेकर पहुंच गए तथा लड़की के परिजनों की पिटाई कर दी.
इस बाबत लड़की के पिता ने बताया कि वह दस मई को थाना देहात पहुंचा, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. इसके बाद वह साइलो पुलिस चौकी गए, जहां केस दर्ज किया गया.
केस दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़ित लड़की के परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.